( जसवीर सिंह हंस ) शिमला में पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की हैं। गत रात एसएचओ बददी मस्त राम की अगुवाई में पुलिस टीम जब बजी बावरी के पास गशत पर थी तो इसी दौरान एक कार HP 95 6600 की शक के आधार पर तलाशी ली गयी तो उसमें से उन्हें दो तेंदुए की खाल मिली। पुलिस कर्मियों ने खाल की पुष्टि करवाने के लिए वन विभाग की टीम को तलब किया , जिन्होंने तेंदुए की खाल होने की पुष्टि की ।
पुलिस टीम ने खाल व अंगों को कब्जे में लेकर आरोपी संतोक सिंह पुत्र किशोरी लाल निवासी कुमारसैन शिमला को गिरफतार कर लिया है। बरामद हुई दोनों तेंदुए की खाल की लंबाई प्रत्येक करीब 7 फीट है । एस एच ओ रामपुर कर्म चंद ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी तेंदुए की खाल कहां से लाया और इसे किसे बेचने जा रहा था । पुलिस इस मामले की भी पड़ताल कर रही है कि यह कब से जानवरों की खाल और अंगों की तस्करी के कारोबार से जुड़ा है । एसएचओ रामपुर कर्म चंद ने बताया कि वाईल्ड लाईफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 51 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।