( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब की भंगानी रेंज के डांडा में समीप वन विभाग ने एक मादा तेंदुए का शव बरामद किया। विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब लाया गया पोस्टमार्टम के बाद बनेठी में तेंदुए के शव को जला दिया गया है ।
हालांकि अभी तक यह बात सामने आई है मादा तेंदुआ के सर में किसी ने गोली मारी है । मृत तेंदुए के मुंह पर ही गोली लगने के निशान मिले हैं। शरीर के अन्य हिस्सों में कहीं भी चोट के निशान नहीं है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।परन्तु डॉक्टर भी इसको गोली लगना ही बता रहे है
मिली जानकारी के अनुसार भंगानी रेंज के डांडा में के समीप झाड़ियो में तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार गत शाम तेंदुआ नहीं था। माना जा रहा है गत रात ही किसी ने उसको गोली मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग ने जब तेंदुए को कब्जे में लिया तो उस वक्त तेंदुए को मृत हुए कुछ ही समय हुआ था।
उधर, वन विभाग के आर ओ बलदेव ठाकुर के अलावा फोरेस्ट गार्ड दीपक मौके पर पहुंचे। उन्होंने तेंदुए के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब पशु चिकत्सालय लाया गया । आरओ भंगानी रेंज बलदेव ठाकुर ने ने बताया कि तेंदुए की मौत किसी द्वारा गोली मारने से हुई है। तेंदुए के मुंह पर गोली लगने के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाकर बाद तेंदुए को जला दिया गया है | पुलिस में इस विषय में लिखित शिकायत दे दी गयी है |
वही एस एच ओ अशोक चौहान का कहना है कि ये वाइल्ड लाइफ एक्ट में मामला बनता है व वन विभाग का वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ही इसमें कारवाही कर सकता है | पुलिस के पास इस केस में कारेवाही की शाक्तिया नहीं है |