(जसवीर सिंह हंस ) पुलिस थाना पच्छाद में शराब के एक सेल्समैन द्वारा शराब के ठेकेदार को ही चूना लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना पच्छाद में दी शिकायत में शराब के ठेकेदार अतुल अग्रवाल ने बताया कि कालाघाट में इसकी शराब की दुकान एल-14 है। जिसका लाइसेंस वर्ष 2017-18 के लिए है। इसने अपनी शराब की दुकान सुदेश कुमार निवासी कालाघाट से किराए पर ले रखी है। इसकी शराब की दुकान में विनोद कुमार पुत्र यशवंत सिंह गांव जिला घील-पब्याना तहसील राजगढ़ में बतौर सेल्समैन कार्यरत था। वर्ष 2017 के जुलाई महीने में जब यह अपनी कलाघाट शराब की दुकान पर स्टॉक चेक करने के लिए पहुंचा, तो उसने पाया कि शराब की दुकान से 52 हजार 120 रूपये मूल्य की शराब गायब है।
इस पर पूछने पर विनोद कुमार ने बताया कि उसने उक्त शराब अपने किसी रिश्तेदार को दी है। जिसकी पेमेंट आनी बाकी है। विनोद कुमार ने ठेकेदार को बताया कि वह जल्द ही इस पेमेंट का भुगतान कर देगा। मगर कई दिनों तक विनोद ने उपरोक्त राशि जमा नहीं करवाई। वही 8 सितंबर 2017 को शराब की दुकान से विनोद कुमार हिसाब-किताब का रजिस्टर व कुछ अन्य कागजात लेकर फरार हो गया। उस दौरान इसे 52,120 रूपये की राशि में से मात्र 4120 ही ठेकेदार अतुल कुमार को शराब की दुकान से मिले। बकाया 48 हजार रूपये लेकर विनोद कुमार पांच माह से फरार है।
जब इस संदर्भ में शराब के ठेकेदार ने दूसरे सेल्समेन संदीप कुमार से इस बारे में बात की, तो उसने बताया कि विनोद विनोद कुमार यह कहकर घर गया है कि उसके घर पर जरूरी काम है और वह जल्द लौट आएगा। पुलिस को दी शिकायत में ठेकेदार ने बताया कि विनोद कुमार ना तो 5 महीनों से उसका फोन उठा रहा है ना ही पैसा लौटा रहा है। शराब के ठेकेदार अतुल कुमार के शिकायत पर पुलिस थाना पच्छाद में विनोद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।