जसवंत ठाकुर व जितेंद्र गुप्ता ठाकुर वेद राम मेमोरियल राज्य आवॉर्ड के लिए चयनित

सहकारिता आंदोलन के युग पुरूष एवं भुट्टिको की आत्मा ठाकुर वेद राम के लिए समर्पित ठाकुर वेद राम मेमोरियल पुरस्कारों की घोषणा की गई है। ठाकुर वेद राम मेमोरियल सोशल, कल्चरल, एनवारमैंट एंड वैल्फेयर सोसायटी की राज्य स्तरीय चयन कमेटी ने यह घोषणा चयन बैठक के बाद मंगलवार को की है। इस बार पत्रकारिता के क्षेत्र में ठाकुर वेद राम मेमोरियल आवॉर्ड प्रिंट मीडिया में मनाली के वरिष्ठ पत्रकार जसवंत ठाकुर का चयन हुआ है, जबकि इलेक्ट्रोनिक मीडिया में आनी से जितेंद्र ठाकुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। ठाकुर वेद राम मेमोरियल सोशल, कल्चरल, एनवारमैंट एंड वैल्फेयर सोसायटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सात आवॉर्ड दिए जाते हैं।

You may also likePosts

इसके अलावा मेमोरियल द्वारा समाज उत्थान में समाजिक व्यक्तित्व पुरस्कार लाहुल-स्पीति के क्रिस ठाकुर को दिया जा रहा है। जन कल्याण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में ठाकुर वेद राम मेमोरियल आवॉर्ड इस बार राधा संस्था मनाली को दिया जाएगा। वहीं लोक कला एवं संस्कृति पुरस्कार में टिपरी गांव के प्रसिद्ध शहनाई वादक हेत राम का चयन हुआ है। इसके अलावा समाजिक संस्था का आवॉर्ड इस बार इलैक्ट्रोनिक मीडिया ग्रुप जिला कुल्लू को दिया जा रहा है वहीं, नई उड़ान उभरती प्रतिभा का वेद राम मेमोरियल आवॉर्ड इस बार सारेगामा फेम एवं दृष्टि बाधित पायल ठाकुर को दिया जा रहा है।

ठाकुर वेद राम मेमोरियल सोशल, कल्चरल, एनवारमैंट एडं वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं भुट्टिको के मुख्य महाप्रबंधक रमेश ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष सोसायटी द्वारा सहकार शिरोमणि ठाकुर सत्य प्रकाश के जन्म दिवस पर 8 मई को भुट्टिको के सभागार में यह आवॉर्ड दिए जाते हंै। उन्होंने बताया कि मीडिया के क्षेत्र में सराहनीय कार्य व उत्कृष्ट सेवा के लिए इस हर बार की भांति इस बार भी प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया व अन्य प्रतिभाओं को यह आवॉर्ड दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोनिक मीडिया का समाज उत्थान में बेहद योगदान है और इलेक्ट्रोनिक मीडिया जिला कुल्लू के पत्रकार हर जगह पहुंच कर समाज से जुड़ी खबरों की कबरेज करता है। इसलिए चयन कमेटी ने इस बार निर्णय लिया है कि जिला कुल्लू के इलेक्ट्रोनिक मीडिया संघ को यह अवार्ड दिया जाए। इसी तरह दृष्टि बाधित पायल ठाकुर ने आंखों की रोशनी न होते हुए भी अपनी प्रतिभा व हौसलों के बुते दुनिया देखी है और समाज के लिए एक प्रेरणा बनी है।

उन्होंने कहा कि क्रिस ठाकुर ऐसी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं जो मुसीबत के बक्त चंडीगढ़ से लेकर कुल्लू तक मात्र आधा घंटा में खूनदाता प्रोवाईड करवाते हैं। इनकी संस्था अभी तक 5 हजार यूनिट से अधिक खूनदान कर चुकी है। वहीं, राधा संस्था ऐसे अनाथ बच्चों की परवरिश करती आ रही हैं जिनका खुदा के सिवाए कोई नहीं होता। हमारी संस्कृति को बचाने में शहनाई वादक की अहम भूमिका होती है। इसलिए संस्कृति पुरस्कार इस बार शहनाईवादक को दिया जा रहा है। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में पिं्रट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया का समाज के साथ-साथ सहकारिता आंदोलन में अहम भूमिका है। इस बार चयन कमेटी ने मनाली व आनी के पत्रकारों को इस अवार्ड में शामिल किया है।

अभी तक जिन-जिन को पत्रकारिता के क्षेत्र में मिले आवॉर्ड – अभी तक इस संस्था द्वारा पत्रकार धनेश गौतम, शालिनी राय, आशीष शर्मा, गौरी शंकर, अनील कांत शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, करतार कौशल, अरूण गर्ग को यह आवॉर्ड दिए जा चुके हैं।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!