दिनाक 27/9/18 को राज कुमार सपुत्र जगदीश चंद निवासी गाँव पूलन डाकघर सिरडी तहसील भरमौर ज़िला चम्बा ने थाना सादर चम्बा मे शिकायत दर्ज़ करी कि दिनांक 25/9/18 को रास्ते खराब होने कि बजह से अपना ट्रक HP73A-0416 करियाँ बेरियर के पास खड़ा किया हुआ था जो कि सीमेंट की 250 बोरियों से लदा हुआ था | दिनाक 25,26/09/18 की मध्यरात्रि को जनवेज @ बिटटु सपुत्र नुर्ध राम निवासी गाँव सरें डाकघर भरियाँ कोटी तहसील व ज़िला चम्बा सीमेंट की 37 बोरियां ट्रक से चुरा कर ले गया है | इस शिकायत के आधार पर पुलिस सदर चम्बा की टीम ने छानबीन शुरू की
और दिनाक 27/09/18 को उपरोक्त व्यक्ति जनवेज @ बिट्टू के खिलाफ आई पी सी की धारा 457/380 के तहत थाना सादर चंबा में दर्ज किया गया आरोपी उपरोक्त को दिनांक 27-09-2018 को ही करियाँ के पास गिरफ्तार कर लिया गया | आज दिनाक 28/9/18 को चोरी हुई सीमेंट की 37 वोरीया पुलिस द्वारा वरामद कर ली गई है व आरोपी के एक और साथी ऩरेश कुमार सपुत्र गंगा राम निवासी गांव करीयां तहसील व जिला चम्वा को भी आज पुलिस द्वारा गिरफतार कर लिया गया | दोनो व्यक्तियों को आज अदालत मे पेश किया गया जिस पर अदालत ने दोनो अरोपियो को दिनाक 1/10/18 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है है मुकदमा में आगामी तफतीश जारी है |