कांग्रेस को किसकी लगी नजर, धडाधड़ पार्टी छोड़ भाजपा में जा रहे हैं लोग

दोनों प्रमुख दलों की सक्रियता से पच्छाद में चुनावी पारा चढ़ने से माहौल गर्माने लगा है। पच्छाद के पूर्व विधायक गंगू राम मुसाफिर जहां उद्घाटनों में व्यस्त हैं वहीं पद यात्रा शुरू कर चुके मौजूदा विधायक सुरेश कश्यप ने पच्छाद को कांग्रेस मुक्त बनाने की मुहिम छेड़ दी है। पदयात्रा के दौरान उन्हें उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले सैनधार में कांग्रेस के 9 परिवार पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हुए। इससे पहले नेरी नावन पंचायत के प्रधान व उप प्रधान भाजपा में अपनी आस्था जता चूके हैं। इसे पच्छाद कांग्रेस को बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

अपनी इस परम्परागत सीट को गंवाने के बाद कांग्रेस पिछले 4 सालों में यहां ऐसा कुछ क्यों नहीं कर पा रही जिससे बीखरा कुनबा संगठित हो सके। सत्ता के बावजूद घर वापसी तो दूर उल्टे बाकि कद्दावर नेता भी कांग्रेस एक एककर पार्टी से किनारे चले गए और भाजपा में शामिल हो गए। जमीनी हालात देखें तो पार्टी यहां विपक्षी दल प्रतीत होती है। पार्टी हाई कमान पच्छाद की इस जमीनी हकीकत से अनजान लग रहा है। यदि समय रहते इस दिशा में विचार नहीं किया गया तो…।

You may also likePosts

याद दिला दें कि कांग्रेस की नाकामियों व मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के मकसद से विधायक सुरेश कश्यप ने पच्छाद में पदयात्रा शुरू की है जसकी शुरुआत उन्होंने बडू साहिब से की थी। पहले दिन उन्होंने अपनी टीम व वरीष्ठ नेताओं के साथ लाना भलटा व नेरी नावन पंचायतों का दौरा किया था। इस दौरान नेरी नावन पंचायत की प्रधान राधा देवी व उप प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने यात्रा का स्वागत किया और अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गए। सोमवार को यात्रा वासनी व चमेंजी पहुंची जहां कुल 10 बैठकें होनी हैं लेकिन पहली व दूसरी बैठक में ही बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर वासनी पंचायत के मलहोटि गांव में हुए कार्यक्रम में हरिन्द्र, रोशन लाल, विक्रम सिंह, उपेन्द्र सिंह, बलदेव सिंह, विरेन्द्र सिंह, रत्न सिंह, हरदेव सिंह व रमेश कुमार अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए।

विधायक सुरेश कश्यप ने कहा कि पूर्व विधायक गंगू राम मुसाफिर ने विपक्ष के लोगों को तो सताया ही लगता है उससे ज्यादा उन्होंने कांग्रेसियों को परेशान किया है। उन्होंने 30 वर्षों से पच्छाद की जनता को भी केवल ठगने का कार्य किया लेकिन अभी भी यह सिलसिला जारी है। उन्हें विकास से कोई सरोकार नहीं है वह हर जगह केवल अपने नाम का फट्टा लगाना चाहते हैं भले ही वह कार्य पूरा व गुणवत्ता पूर्ण भी न हो। उन्होंने कहा कि पच्छाद की जनता कांग्रेस के सितमों से बेहद नाराज है। अब कांग्रेस के लोग भी पीएम मोदी की नीतियों व कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में आ रहे हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!