( जसवीर सिंह हंस ) जिला में 1 लाख 9 हजार 22 राशन कार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ती दरों पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 235 उचित मुल्यों की दुकाने जिनमें से 177 सहकारी सभा तथा 58 व्यक्तिगत उचित मूल्य की दूकानों के माध्यम से जिला के लोगों को सस्तीदर पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होनें बताया कि जिला में 235 उचित मूल्यों की दूकानों पर पीओएस मशीनें स्थापित की गई हैं जिनके द्वारा डीजिटल राशन कार्डो के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है, उन्होनें बताया कि जिन उपभोक्ता को डीजिटल राशन कार्ड जारी नहीं हुए है उन्हें पुराने राशन कार्डो पर ही कैशमैमो के माध्यम से राशन जारी किया जा रहा है।
उपायुक्त ने जानकारी देतेे हुए बताया कि जिला में खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा गत वित्त वर्ष के दौरान राज्य सरकार अनुदान योजना के तहत 19 करोड़ 38 लाख 15 हजार 944 रूपये की राशि व्यय कर 70937.55 किवंटल विभिन्न प्रकार की दालें आयोडाईज नमक चीनी व 1917538 लीटर खाद्य तेल डीपुओं के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाया गया।
उन्होनें बताया कि केन्द्र सरकार अनुदान योजना के तहत 16 करोड़ 59 लाख 67 हजार 68 रूपये की राशि व्यय कर 272607.42 किवंटल ए0पी0एल0 व एन0एफ0एस0ए0 स्कीम में चयनित राशन कार्ड धारकों को चावल गन्दम आटा डिपुओं के माध्यम से सस्ती दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाया गया।उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि जिला में उज्जवला योजना के अन्तर्गत 720 पात्र लाभार्थियों को निशुल्क गैस कुनैक्शन उपलब्ध करवाएं गए है।
उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि लाभार्थियों को गुणवत्ता पूर्वक खाद्य पदार्थ व उनकी उपलब्धता के लिए जिला में 2158 निरीक्षण किये गये जिसमें अनियमिताएं पाई जाने पर कार्यवाही करते हुए 3 लाख 52 हजार 626 रूपये की राशि विभाग ने जुर्माने के रूप में वसूल की। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि जिला में गत वित्त वर्ष में फिल्ड स्टाफ द्वारा विभिन्न खाद्य वस्तुओं के 218 सैम्पल भरें गये है तथा विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को अच्छी किस्म की विनिर्दिष्ट वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है।