मामला पांवटा साहिब के राजबन से जुड़ा है। यहां एक बाइक और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर में घायल व्यक्ति अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस जवानों से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस टीम मौके की फोटोग्राफी करने में व्यस्त रही। घायल बार-बार मौके पर पहुंची पुलिस से यह गुहार लगाता रहा कि इतनी भी रहमत नहीं है क्या। ये मुझे अपनी गाड़ी में नहीं ले जा सकता। वहीं पुलिस यह सारा तमाशा देखी रही। फिर मौके पर आम लोगों में से घायल की मदद की गई।
वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जब पुलिस को उनकी गाड़ी में घायल को अस्पताल पहुंचाने को कहा गया, तो पुलिस जवान उन्हीं पर भड़क उठे और वो बोलने लगे, अगर तुम्हें जल्दी है तो तुम ले जाओ इस घायल को अस्पताल। इतना ही नहीं वहां एंबुलेंस को पहुंचने में समय लगना था, तो वहां से गुजर रहे आर्मी जवान और सुरजपुर के व्यक्ति ने उन तड़पते घायल को अस्पताल पहुंचाया। इतना ही नहीं इस दौरान भी पुलिस जवानों ने घायलों को उठाने में कोई मदद नही की।