राज्य सरकार ने आयुर्वेद विभाग के तीन अधिकारियों को विभाग में उपकरणों की खरीद में कथित अनियमिता के आरोपों में निलंबित किया गया है।निलंबित अधिकारियों में उप-निदेशक, जिला आयुर्वेद अधिकारी और उपमण्डल आयुर्वेद अधिकारी शामिल हैं। इन्हें मामले की जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है।
निदेशक आयुर्वेद संजीव भट्नागर ने आज विभाग द्वारा उपकरणों की खरीद के बारे में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार को विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा के उपरांत मंत्री ने उपकरणों की खरीद में शामिल तीन अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए। विपिन सिंह परमार ने अधिकारियों को विभाग में उपकरणों व अन्य वस्तुओं की खरीद में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।