( धनेश गौतम ) मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कुल्लू दौरे पर थे। करोड़ों के शिलान्यास व उदघाटन किए। मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत भी हुआ। मुख्यमंत्री ने खूब सराजी तड़के लगाए लेकिन मुख्य कार्यक्रम पीपल जातर मेले के शुभारंभ करने नहीं पहुंचे।
जिस कारण राज्य स्तरीय पीपल जातर मेला फ्लोफ हुआ और लोग सीएम का इंतजार करते रहे लेकिन सीएम नहीं पहुंचे। लोगों को उम्मीद थी कि सीएम वसन्तोउत्सव में बड़ी बड़ी घोषणा करेंगे लेकिन सब इंतजाम धरा का धरा रह गया।
उधर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस के नेता एवं नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनु शर्मा ने कहा है कि यह देवभूमि कुल्लू के लोगों का अपमान है और इस तरह सीएम का मेले के शुभारंभ को दरकिनार करने का मतलब है कि पुरातन मेले का पतन किया जाए।
उन्होंने सवाल उठाए हैं कि क्या यह चार महीनों में भाजपा का गिरता हुआ ग्राफ है या फिर नगर परिषद कुल्लू की नाकामी है, या फिर भाजपा के दो गुटों की लड़ाई है कि पीपल जातर मेले का उपहास उड़ाकर कुल्लू की जनता का अपमान किया गया।
उन्होंने कहा कि इस तरह का मजाक या राजनीति सहन नहीं होगी। पीपल जातर मेले का इतना भदा मजाक आज तक कभी भी नहीं हुआ कि कोई चीफ गेस्ट ही नहीं आया। इस बार उम्मीदें तो बड़ी थी और इंतजाम भी बड़े थे लेकिन अपने राजनीतिक एवं निजी सवार्थ के लिए एक ऐतिहासिक पीपल जातर मेले जिसे पर्यटन कुल्लू नगरी के वसन्तोउत्सव के नाम से जाना जाता है में सीएम का न आना देवभूमि के लोगों के साथ ही नहीं बल्कि यहां की संस्कृति व मेले को खत्म करने की साजिश के साथ भद्दा मजाक है।