(जसवीर सिंघ हंस ) छछैती के जंगल में वन विभाग ने छापेमारी कर दो गाड़ियों सहित 17 नंग सालग की लकड़ी के साथ दो लोगों को पकड़े में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के छछैती वीट के जंगल में अवैध कटान चला हुआ था जिसकी गुप्त सुचना वन विभाग को मिली वन विभाग पांवटा साहिब के रेंज अधिकारी हर्ष मोहन की अगवाई में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान विभाग की टीम ने मौके पर 17 नंग सालग की लकड़ी के पकड़ी साथ ही टीम ने दो वन काटुओं को भी मौके से धर दबोचा।
बताया जा रहा है वन काटुओं के साथ कई लोग शामिल है जो मौके से फरार हो गये । इस दौरान विभाग ने दो गाड़ियां HP18-8239 व HP 17B- 4800 को भी मौके से पकड़ा है। इन गाड़ियों में वन काटू अन्य लोगों को मौके पर लाये थे जो की यह गाड़ियां मौके पर पाई गई। विभाग ने अभी जांच जारी रखी हुई है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओं एसएस राणा ने बताया की छछैती के जंगल से 17 नंग साल की अवैध लकडी के साथ दो लोगों को पकडा गया है साथ ही दो गाड़ियां भी सीज की गई है। विभाग ने जांच शुरू कर दी है।तथा जस्सू निवासी गांव काण्डो मैश्नल ने अपने पिता की लाईसेन्सी बन्दूक छुपाकर रखी थी ताकि पकडने की सूरत में इन्हें डरा सके, जिसे छोडकर यह भाग गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है