( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में शुक्रवार को स्वास्थय विभाग की गाडी पलटने से तीन लोग घायल हो गये। पुलिस को दी शिकायत में स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ता रंजना चौहान ने बताया कि जब यह डॉक्टर चंद्रकांत पंडित व डॉक्टर अंजली के साथ स्कूली छात्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए जामना स्कूल जा रहे थे तो पांवटा साहिब के नजदीक गोविंदपुर में स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी एचपी17 डी-5877 बोलरो के ड्राइवर बिट्टू ने लापरवाही व तेज र तार से गाड़ी को चलाते हुए गोविंदपुर के पास तेज र तार में गाड़ी पर ब्रेक लगाए।
जिससे गाड़ी तेज रफ़्तार से पलट गई। बोलरो पलटने से उसमें बैठे स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों सहित रंजीता को भी चोटें लगी। रंजीता को सिर, टांग व शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटे लगी। पुलिस ने गाड़ी चालक बिट्टू के खिलाफ लापरवाही व तेज र तार में वाहन चलाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। डीएसपी प्रमोद चौहान ने मामले की पुष्टि की है।