(विजय ठाकुर )हिमाचली युवाओ को प्राथमिकता के अधार पर रोजगार दे उघोगपति। केंद्र से मिलकर लाएंगे नई योजनाएं ।
हिमाचल प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि अब प्रदेश में उद्योग व उनमें काम करने वाले कर्मचारी सुरक्षित होगें। हमारे शासन काल में प्रदेश में उद्योग फलेंगे-फूलेंगे जबकि कांग्रेस सरकार की गलत नितियों के कारण प्रदेश से जो उद्योगों का पलायन शुरू हुआ है वह भी अब बंद हो जाएगा।
विक्रम सिंह का शुक्रवार को दून विधानसभा हलके के बद्दी के अन्नपूर्णां होटल में दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने फूल मालाओं सहित बाजे गाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। विक्रम सिंह ने कहा कि कें द्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश के लिए नई नई योजनाएं व निवेश की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा, युवाओं के लिए रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में युवा सरकार है और प्रदेश के लोगों ने उन्हें यह जो अवसर प्रदान किया है उसके लिए वह उनके आभारी हैं।
उन्होंने कहा की बीबीएन प्रदेश का अग्रणी औद्योगिक क्षेत्र है और इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह बीबीएन के उद्योगपतियों व संगठनों के साथ औद्योगिक विकास का मसौदा तैयार करेंगे। उन्होंने इस दौरान उद्योगपतियों से आहवान किया है कि प्रदेश के विकास में सहयोग करें व हिमाचली युवाओ को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार प्रदान करें,व उनका किसी तरह से शोषण न हो
।उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि बीबीएन के नदी नालों में बहते उद्योगों के प्रदूषित पानी का जिकर करते हुए कहा कि वह चाहते है कि अब उद्योगपति इस क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी ढंग से कार्य करे और उद्योग में लगे ईटीपी को ईमानदारी से चलाएं। तभी क्षेत्र के विकास में सराहनीय कदम होगा। विधायक परमजीत पम्मी ने कहा कि बीबीएन को आदर्श औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यहां आधार भूत ढांचें को सशक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री को उनकी ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर बीबीएनआईए के राजेंद्र गुलेरिया, संजय खुराना, दीपक भंडारी, वाईएस गुलेरिया, ट्रक युनियन के उपप्रधान रामसिंह सैणी, तरसेम चौधरी, सुमित शर्मा, सरवन चंदेल, बलजीत नेगी, किशनपुरा के प्रधान जसवंत सिंह, अमर चंद खटाणा, कश्मीरी लाल, देवराज, नसीब सिंह, रामगोपाल शर्मा, संजीव कौशल, संदीप चौधरी, दिनेश कौशल, अमरचंद थाना, गुरनाम नेगी, राजेंद्र झल्ला, दीवान चंद, तरसेम लाल, सुरेश जेई, हैप्पी शर्मा, गुरदास चंदेल, वीर सिंह, उपप्रधान जगगा, सिकंदर बंसल, जसबंस राय, सोनी प्रधान, जोध सिंह, संजीव ठाकुर, अंचल शर्मा, पार्षद तरसेम चौधरी, राज संधू, लोकेश दत्ता, सत्या पांडे, गुलजारी लाल, मेला राम चंदेल, ईश्वर ठाकुर, हरवंस पटियाल, अमर चंद ठाकुर, व अन्य लोग उपस्थित रहे।