एक ईट शहीद के नाम अभियान को गति देने के लिए इसे जन अभियान बनाया जा रहा है इसके अन्तर्गत शहीदों के बलिदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने के लिए बिलासपुर से शहीद स्मारक बनाने की मुहिम को आरम्भ किया गया है। जिसके लिए इस महा यज्ञ में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर भी अपनी आहूति अर्पित की है। इसी श्रृंखला में हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव विनीत चैधरी ने भी अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया हेै। बिलासपुर में निर्मित होने वाले शहीद स्मारक के लिए विनीत चैधरी अपना एक दिन का वेतन स्मारक बनाने वाले मजदूरों, मिस्त्रियों को पारिश्रमिक के रूप में देंगे।
अभियान के संयोजक संजीव राणा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में एक ईट शहीद के नाम अभियान लोगों में शहीदों की शहादत को नमन करने का एक प्रभावी माध्यम बनकर उभर रहा है जिसमें लोग ईट, सिमेंट व भवन निर्माण में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री को स्मारक निर्माण के लिए समर्पित कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत किसी भी व्यक्ति से नकद राशि नहीं ली जाती है जो व्यक्ति नकद रूप में स्मारक के निर्माण के लिए सहायता करना चाहते हैं वे खुद अपने हाथों से मिस्त्रियों और मजदूरों को उनके पारिश्रमिक का भुगतान कर सकते है।