( जसवीर सिंह हंस ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत समाज में विधिक जागरूकता और साक्षरता के विस्तार के लिए पैरा लीगल वाॅलंटियर्ज अहम भूमिका निभा रहे है। यह विचार आज जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेन्द्र सिंह ने आज ठियोग के समीप सैंज के माईपुल स्थित भूतेश्वर महाराज मंदिर सराय के भवन में एक दिवसीय डिस्ट्रिकट मीट एवं पैरा लीगल वाॅलंटियर्ज रिफरेशर कोर्स शिविर के अवसर पर व्यक्त किए।
वीरेन्द्र सिंहने कहा कि न्यायिक प्राक्रिया के प्रति सर्व साधारण में जागरूकता हो इसके लिए लीगल वाॅलंटियर्ज सक्रीय रूप से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण को मुफ्त कानूनी सहायता के लिए काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्हांेने कहा कि प्रदेश मे ग्यारह अन्य विधिक सेवा प्राधिकरण हैै। जिला शिमला विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्य तीन बार सर्वोतम आंका गया है। उन्होंने कहा कि नालसा के तहत करवाए गये मुल्यांकन में भी जिला शिमला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य को उत्कृष्ठ श्रेणी में मुल्यांकित किया गया है। जिसके लिए सभी लीगल पैरा वाॅलंटियर्ज बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि पैरा लीगल वाॅलंटियर्ज विधिक सेवा प्रधिकरण के वह सिपाही हैं जो इसकी सफलता के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहे है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला शिमला विवेक शर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि एक दिवसीय जिला स्तरीय इस शिविर में जिला के लगभग सौ पैरा लीगल वालेटियर्ज हिस्सा ले रहे हैं।उन्हांेने बताया कि शिविर में कार्य क्षेत्र मंे आने वाली कठिनाईयों तथा विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के संबंध में परस्पर संवाद कायम कर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्हांेने कहा कि वालंटियर्ज लोगों के बीच मे जाकर और अधिक दक्षता से अपने कार्य का निर्वहन कर सकंे, यही शिविर का उददेश्य है। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी तथा बच्चों से जुड़े कानून व अपराधिक मामलांे में न्याय प्राप्ति के संबंध मंे जानकारी दी।
ए0सी0जे0एम0 ठियोग एवं अध्यक्ष उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण ठियोग सूर्य प्रकाश ने आभार संबोधन किया और प्रशिक्षणार्थियों को हिन्दू मेैरिज एक्ट, गोद लेने संबंधी कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी । जे0एम0आई0सी0 चैपाल श्री विवेक कायस्थ ने वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों व महिलाओं के गुजारा भता व भरण पोषण कानून तथा घरेलू हिंसा के संबंध मे जानकारी दी।
इस अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। नागरिक अस्पताल ठियोग की चिकित्सक तरूप्रीत कौर ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें निशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करर्वाइं। भूतेश्वर महाराज मंदिर कमेटी माईपुल के अध्यक्ष श्री हेत राम भारद्वाज ने कहा कि यह क्षेत्र लोगों की धार्मिक आस्था का केंन्द्र है ।उन्हांेने जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा इस स्थल पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ठियोग बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एम.एल.चैहान, कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।