आज वार्ड नं 05 अनाज मंडी रोड के निवासियों द्वारा बार बार निवेदन पर नगर परिषद पांवटा साहिब ने अनाज मंडी रोड का दौरा किया। रोड कहाँ से कहाँ तक बनना है इसका जायजा किया गया। नगर परिषद से आये अध्यक्षा कृष्णा धीमान और उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि नगर परिषद की पिछली मासिक बैठक मे निर्णय लिया गया कि अनाज मंडी रोड को जल्दी बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इसका एस्टिमेट व टेंडर लोक निर्माण द्वारा किया जायेगा व इसमे लगने वाली सम्पूर्ण राशि नगर परिषद द्वारा दी जाएगी।
आज नगर परिषद अध्यक्षा कृष्णा धीमान उपाध्यक्ष नवीन शर्मा कार्यकारी अधिकारी सूरत सिंह नेगी, जे ई ललित गोयल, वार्ड नं 05 निवासी भाजपा महिला अध्यक्षा शिवानी वर्मा, पी सी भंडारी, जग्गनाथ कमेटी अध्यक्ष हरविंद्र कुमार, आशीष धीमान,संजू गुप्ता, नवीन गुप्ता आदि लोग माजूद रहे। पिछले कई सालों से अनाज मंडी रोड की समस्या हल करने के लिए वार्डवासियों ने नगर परिषद पौण्टा का धन्यावाद किया।