(जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर में एक महिला IPS अधिकारी व सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या महिलायों को इंसाफ दिलाने व महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए निर्देश देती रहती है परन्तु इन सबके बावजूद महिलाओ के प्रति अपराधो में कोई कमी नहीं आ रही व कुछ मामलो में इंसाफ पाने के लिए महिलाओ को पुलिस स्टेशन में भी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है | वही आज पांवटा साहिब के बड़े होटल में नेता लोग महिला शक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर भाषण देकर चलते बने परन्तु शहर में एक महिला इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरे खा रही है उसकी और किसी का ध्यान नहीं गया क्यूंकि ये तो सिर्फ आने वाले चुनावो को लेकर राजनीती का एक स्टंट था |
माजरा निवासी एक महिला न्याय के लिए दर दर भटक रही है। महिला की ओर से पहले माजरा पुलिस चौकी में षिकायत की गई। इसके बाद एसपी से भी न्याय की गुहार लगा चुकी है। मगर उसको अभी तक न्याय नही मिला है उल्टा जाँच अधिकारी ने मिडिया तक बात पहुचाने पर महिला को धमकाया भी । महिला का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है। माजरा निवासी महिला रेखा देवी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है उसकी शादी कुछ साल पहले एक अन्य व्यक्ति से हुई थी। पहले पति से उसको एक बच्चा भी हुआ था। मगर उसके साथ तलाक हो गया।
इसके बाद उसकी जिंदगी में पांवटा के वार्ड नंबर 9 का अक्षय शर्मा आया और उसने उसके कहा कि उसके परिवार वाले घर मे नहीं मान रहे है। इसलिए उसके साथ उसने कोर्ट व मंदिर में शादी की। उसने वायदा किया कि वह उसको जल्दी ही माजरा से अपने घर पांवटा लाएगा। मगर उसने आज तक धोखे में रखा। इस दौरान वह माजरा में ही महिला के घर पर आता रहा व कुछ दिन बद्री नगर के एक मकान में भी कुछ दिन महिला के साथ रहा । इस बीच उसने महिला के साथ शारीरिक संबध भी बनाए। और महिला का कहना है की उसके गर्भ में आरोपी अक्षय का बच्चा पल रहा है। लेकिने जैसी ही उसको गर्भवती होने का पता चला तो उसने अपनाने से इंकार कर दिया है। पहले तो कहने लगा कि गर्भपात करा दो। इसके बाद जब उसने कहा कि इस बच्चे को अवश्य जन्म देगी तब उसने धमकाना शुरू कर दिया। माजरा के चोंकी प्रभारी वीरू अहमद ने बताया कि महिला की शिकायत आई है व महिला को कोर्ट में केस करना होगा व कोर्ट में ही खर्चे का दावा करना होगा ।