राजनीतिक माहौल गर्म हर जगह चर्चा, शोशल मीडिया गर्म
(धनेश गौतम) मनाली विस् क्षेत्र से दो बार विधायक रहे और वर्तमान में हैट्रिक मारने के चक्र में भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरे गोविंद सिंह ठाकुर की ब्यान बाजी ने प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है।
गोविंद सिंह ठाकुर ने जिस अंदाज में एक प्रतिष्ठित चेनल को इंटरव्यू में बयानबाजी की है उससे राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है । यही नहीं कुछ लोगों ने इस ब्यान को जहां बौखलाहट में अभद्र भाषा की संज्ञा दी है वहीं भाजपा खामोश हो गई है। गिविंद सिंह ठाकुर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भी है लेकिन इस बक्त जो बयानबाजी हुई है उसकी पूरे प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा के अलावा शोशल मीडिया पूरी तरह से गर्म है। गोविंद ठाकुर ने जहां धर्मवीर धामी को सरेआम थ्रेट किया है वहीं उन्हें नीच तक कह डाला है।
यही नहीं धामी को कोर्ट के अंदर व बाहर देखने की धमकी दे डाली है। और तो और उस ब्यक्ति को भी देख लेने की धमकी दे डाली है जो धामी को बचाने आएगा। मतलब सीधा है कि गोविंद ने धामी को धमकी दी है और इस मामले को लेकर अब कांग्रेस जहां मंथन कर रहा है वहीं धामी के घर मे इस बात को लेकर देर सांय तक बैठक चली हुई है। हुआ यूं कि धर्मवीर धामी कांग्रेस प्रत्याशी हरिचंद शर्मा के पक्ष में चुनावी मैदान से हट गए और कांग्रेस ने उनकी घर बापसी कर प्रदेश कांग्रेस का महासचिव बनाने के अलावा मंडी व कुल्लू जिला का चुनाव प्रभारी भी बनाया है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान धामी ने यह ब्यान दिया था कि मनाली से गोविंद सिंह ठाकुर मेरी बजह से जीतते रहे हैं कियूंकि मैं हमेशा अपनी पार्टी में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ता रहा और भाजपा को इसका लाभ मिलता रहा लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा और मैं यानिकि धामी कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ूंगा। इस बात का जबाव जब गोविंद ने दिया तो कुछ ज्यादा ही भड़ास निकली और ववाल खड़ा हो गया है। अभी तक इस मामले में न तो गोविंद सिंह का कोई स्पष्टीकरण आया है और धामी ने कल का समय पत्रकार वार्ता का रखा है। अब देखना यह है कि राजनीति में ब्यक्तिगत यह छींटाकशी कहां पहुंचती है।