सांसद आर्दश ग्राम योजना की समीक्षा बैठक सम्पन विकास के लिए बनाई जाएगीं व्यापक योजनाएं

( जसवीर सिंह हंस ) प्रत्येक गांव को आर्दश गांव बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास होने आवश्यक है प्रत्येक विभाग का दायित्व बनता है कि वह अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर निर्धारण करके लोगों को जागरूक करते हुए इस दिशा में कार्य करें।

यह उदगार उपायुक्त विवेक भाटिया ने सांसद आर्दश ग्राम योजना की समीक्षा बैठक में व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद आर्दश ग्राम योजना के अन्र्तगत दयोली गांव के समुचित विकास के लिए अनेकों योजनाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है। खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिए, सडक सुविधा, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाने, अधोसंरचना के विस्तार, युवक मण्डलों, महिला मण्डलों के सशक्तिकरण, क्षेत्र के सौन्दर्यकरण व आजिविका के अवसर बढाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से कार्यों को अन्जाम दिया जाएगा।

You may also likePosts

उन्होनें समस्त अधिकारियों से आह्वान कहा कि वह ग्रामीण विकास के लिए नई योजनाएं बनाए ताकि जिला स्तर पर प्रत्येक गांव के विकास के लिए विस्तृत योजनाओं को अमलीजामा पहना कर जिला के प्रत्येक गांव को आर्दश गांव बनाने की दिशा में कार्य किया जाए।

इस अवसर पर घुमारवीं पंचायत के सांसद आर्दश ग्राम योजना के अन्र्तगत कोठी गांव के सन्दर्भ में व्यापक रूप से चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसी भी गंाव में सम्भावनाओं और आवश्यकताओं के आकंलन के अतिरिक्त उपलब्ध स्त्रोतों, जनसंख्या, आर्थिक स्थिति, भौगोलिक परस्थितियां, आजिविका के साधन, भुमि की उपलब्धता से निर्धारित किया जा सकता है कि उस गांव को आर्दश गांव बनाने के लिए उपलब्ध संसाधनों की प्राथमिकताएं और प्रयास किस स्तर पर निर्धारित किए जा सकते है।

इस अवसर पर दयोली गांव में  खेल स्टेडियम निर्माण, सडकों के विस्तार व पक्का करने, स्वच्छ पेयजल, झील निर्माण, मत्स्य पालन व पर्यटन को बढावा देने, सामुदायिक टैक, आगनबाडी केन्द्र, शैड निर्माण इत्यादि विभिन्न मुददों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार, उपनिदेशक एंव जिला परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण संजीत सिंह, गा्रम पंचायत प्रधान दयोली प्यारे लाल ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत कोठी सुनीता, जिला योजना अधिकारी मुक्ता ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी सदर गौरव, खण्ड विकास अधिकारी घुमारवीं मनमोहन सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लो.नि.वि. वी.एन. पराशर, अधिशाषी अभियन्ता आई.पी.एच. आनन्द वर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अन्जू बाला, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम टाडू के अतिरिक्त सम्बन्धित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!