युवाओ से देश तथा प्रदेश को नशामुक्त एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लेने का आह्वान

 

( जसवीर सिंह हंस ) विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे देश तथा प्रदेश को नशामुक्त एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लें। डॉ. बिंदल आज यहां राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषित वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

You may also likePosts

डॉ. बिंदल ने कहा कि नशा आज देश एवं प्रदेश की बड़ी समस्या बनकर उभरा है। नशे की बुराई से युवाओं को बचाने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार को समाज के एक-एक व्यक्ति का साथ चाहिए। उन्हांेने कहा कि अध्यापक, अभिभावक तथा स्वयं युवाओं को नशे के विरूद्ध अलख जगानी होगी। अध्यापकों तथा अभिभावकों को जहां युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना होगा वहीं युवाओं को भी यह समझना होगा कि नशा सिर्फ नाश करता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज विश्व के सबसे अधिक युवा भारत में हैं। देश की कुल जनसंख्या का लगभग 41 प्रतिशत युवा हैं। यही युवा न केवल देश को विश्व का सिरमौर बनाएंगे अपितु समूचे विश्व में भारत को शिक्षा एवं विकास का आदर्श भी स्थापित करेंगे। इसके लिए आवश्यक है कि युवा नशे को न कहना सीखें और अपनी असीमित ऊर्जा को देश, प्रदेश एवं समाज हित में लगाएं।

डॉ. बिंदल ने कहा कि स्वच्छता व्यक्ति के साथ-साथ समूचे समाज के लिए भी आवश्यक है। हिमाचल पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य स्थल है। पर्यटन क्षेत्र हिमाचल एवं प्रदेशवासियों की आय में आशातीत वृद्धि कर सकता है। इस दिशा में स्वच्छता विशेष रूप से सहायक है। स्वच्छ परिवेश अच्छे स्वास्थ्य का निर्माण करता है और स्वस्थ व्यक्ति ही समग्र विकास में योगदान दे सकता है।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि चैत्र नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमें संकल्प लेना होगा कि हम नशामुक्त समाज एवं स्वच्छ परिवेश का निर्माण करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों से आग्रह किया कि वे संघर्ष, परिश्रम एवं लग्न को अपना साथी बनाएं। उन्होंने कहा कि युवावस्था में संघर्ष एवं परिश्रम के माध्यम से ही जीवन के उच्च लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने का आग्रह भी किया।

डॉ. बिंदल ने कहा कि वे स्वयं इस महाविद्यालय के छात्र रहे हैं तथा यह प्रसन्नता का विषय है कि इस महाविद्यालय के छात्र राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में वाणिज्य खंड निर्मित करने एवं अन्य सभी मांगों को प्रदेश के शिक्षा मंत्री के सम्मुख रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वे सदैव सोलन की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं विकास के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्हांेने शैक्षणिक एवं अन्य कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए आशा जताई कि इन छात्रों से महाविद्यालय के सभी छात्र प्रेरणा लेंगे। डॉ. बिंदल ने इस अवसर पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया।उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।  महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रो. शीला कपूर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान में इस महाविद्यालय में 4056 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी मधु बिंदल, सुपुत्री डॉ. स्वाति बिंदल, जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष मीरा आनंद, जिला परिषद सदस्य शीला, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, किसान मोर्चा के अध्यक्ष मदन ठाकुर, जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष शांता धीमान, जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, जिला भाजपा महामंत्री नरेंद्र शर्मा एवं पूजा हांडा, जिला भाजपा सचिव विवेक डोभाल, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, भारतीय जनता युवा मोर्चा की सोलन इकाई के अध्यक्ष भरत साहनी, अन्य पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, अन्य अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी, महाविद्यालय के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!