( जसवीर सिंह हंस ) सिल्वर आक होटल में तैनात युवक को अगवा कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में आज पुलिस ने 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से कोर्ट में उनको 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । इस मामले में पुलिस कड़ी कारेवाही कर रही है व कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है |
आरोपियों की कोर्ट से जमानत ख़ारिज होने के बाद मौके पर ही पुलिस द्वारा युवा कांग्रेस पांवटा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सतविंदर उर्फ बिट्टू पुत्र हरदेव सिंह निवासी हरिपुर( 33 साल), हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र प्रीतम सिंह निवासी हरिपुर( 23), मंजीत सिंह उर्फ हन्नी पुत्र बलदेव सिंह निवासी हरिपुर( 26), बलवंत उर्फ बंत पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह निवासी हरिपुर( 24), महिंद्र सिंह पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी हरिपुर( 58), वीरेंद्र पुत्र जनरैल सिंह सहित सभी आरोपियों को बीते कल ही गिरफ्तार कर लिया था।
बताया जा रहा है की जमीनी विवाद के इस मामले के तार कांग्रेस के प्रदेश स्तर के एक युवा नेता के साथ जुड़े है। अंदेशा यह है की उच्च राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस आरोपियों पर हाथ डालने से कतरा रही थी जबकि सभी आरोपियों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी। बताया जा रहा है की आरोपी युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष के पार्टी से निष्काशन को लेकर भी पांवटा कांग्रेस ने एक पत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा था जिसपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
वही इस मामले में जमीन विवाद में मुख्य जमीन बिकवाने वाली एक महिला भी परदे के पीछे लिप्त पाई जा रही है जो की दो नंबर के कामो में लिप्त है व हर विभाग में अपनी सेटिंग कर चुकी है व पोल न खुल जाने के डर से अधिकारी भी उसके आगे झुके रहते है | गत दिनों हुई लड़ाई में भी उसने पुलिस में झूठी शिकायते करवाकर मामला दबाने की कोशिश की थी परन्तु कामयाब नहीं हो सकी | उक्त महिला के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने कुछ वर्ष पूर्व भी क़ानूनी कारेवाही की थी |
गोरतलब है कि होटल में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रमेश कुमार पुत्र जगदीश चंद निवासी पट्टी नत्था सिंह, ग्राम मतरालियों को होटल परिसर से कार में अगवा कर लिया। फिर उसे रामपुर घाट की ओर सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ डंडों व रॉडों से मारपीट की थी । यह सारा मामला होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। युवक ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी |