पांवटा साहिब में सोमवार देर रात एक सडक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। हादसा देर रात करीब 11 बजे हरियाणा व हिमाचल की सीमा पर स्थित बहराल में पेश आया जहां एक तेज़ रफ्तार कार सडक किनारे लगे बिजली के खम्बे से जा टकराई और टेढी हो गई जिसमें उसमें सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवक शिवम शर्मा पुत्र डा. महिमानन्द शर्मा निवासी बातामण्डी अकेला ही अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट कार HP 71 1103 अपने घर लौट रहा था कि अचानक उसके घर मे मात्र 300 मीटर पहले ही एनएच 07 उसकी तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे लगे बिजली के खम्बे से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का खम्बा भी टेढा हो गया और तारें मिल जाने के कारण शाट सर्किट हो गया और समूचे ईलाके की बिजली चली गई। टक्कर की आवाज़ सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकले और उन्होंने कार को सीधा कर 108 को फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी है। फिल्हाल मृतक के शव को 108 की मदद से शवगृह में रख दिया गया है। साथ ही बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने व आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल वाहन भी तुरंत मौके पर पहुंच गया था इस दर्दनाक हादसे में दूसरों की ज़िंदगियां बचाने वाले एक डाक्टर के घर का इकलौता चिराग बुझ गया। इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं बिजली का खंबा भी और टेढ़ा हो कर झुक जाने से बिजली आपूर्ति आसपास के क्षेत्र में सारी रात आधी रही