कम्पनी जी लेबोरेट खूले में जहरीला पानी फैक रही है जिससे प्रदूषण फैल रहा है। बीते रोज पर्यावरण विभाग की टीम मौका पर पहुची और वीडिया बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है ताकि लोगो को पता चल सके। उची दूकान फीके पकवान वाली कम्पनी किन किन नियमों व कानून को ठैगा दिखा रही है ।
यह भी बतादे कि पहले भी कई बार कम्पनी का इस प्रकार की हरकत को विभाग सीरियसली ले चुका है और पहले भी कई बार पानी इस प्रकार खुले में ना फैकने की बात कह चुका है किन्तु प्रबन्धन में तैनात कुछ कम्पनी के कुूछ अफसर ईटीपी को बन्द कर पानी खुले में फैक देते है जिससे पहले भी एक बार पशुओं की मौत हो चुकी है । हालांकि कम्पनी प्रबन्धन पैसे बल पर मामले रफा दफा करने में एक्सपर्ट मानी जाती रही है किन्तु अबकी मर्तबा तो वीडियो वायरल हो चुकी है। पर्यावरण विभाग के एक्सईएन का कहना है कि नोटिस दे दिया गया है शीघ्र ही कार्यवाही अमल में लाई जायेगी यदि पानी बन्द नही किया तो। कम्पनी की बिजली काटदी जायेगी। साथ ही पर्यावरण विभाग के मुख्यालय को सूचित कर दिया गया है।