जल्द होगा गिरिपार क्षेत्र जनजातीय घोषित बोले केंद्रीय ग्रहमंत्री

गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित कराने की भाजपा ने हर संभव कार्य किया लोकसभा में सांसद वीरेन्द्र कश्यप और विधान सभा में बलदेव तोमर  सुखराम चौधरी सुरेश कश्यप  के माध्यम से आवाज उठती रही । केंद्र सरकार के समक्ष पत्रचार के माध्यम से भी अपनी मांग रखी । 19 दिसम्बर 2011 में सासंद वीरेन्द्र कश्यप के नेत्रत्व में बलदेव तोमर  और हाटी समुदाय के प्रतिनिधी प्रधानमंत्री से मिले उस में भाजपा ने कुछ हद तक सफलता पाई और सर्वे करने के निर्देश जारी हुए ।

बलदेव  द्वारा विधानसभा में स्थिति जानना चाही तो पता चला कि सर्वे रिपोर्ट 2014 में ही तैयार हो चुकी है सरकार ने इसकी लिखित रूप में जानकारी दी की रिपोर्ट फाइल केंद्र सरकार को नही भेजी । 18 मार्च 2016 को सिरमौर के विधायको ने मुख्यमन्त्री से मुलाकात की और सब ने आग्रह किया की जल्द केंद्र सरकार को रिपोर्ट फाइल भेजे परन्तु मुख्यमन्त्री  की इस पर कोई रूचि नही थी रिपोर्ट फाइल केंद्र सरकार को नही भेजी जा रही थी इसलिए18 मई 2016 को महामहीम राज्यपाल से माननीय सांसद श्री वीरेंदर कश्यप  की अध्यक्षता मैं हाटी समुदाय का प्रतिनिधि एवं जिला सिरमौर के 3 विधायक मिलें और उनसे मांग करी की सरकार पर दबाव बनाए ताकि प्रदेश सरकार अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द केंद्र सरकार को भेजे ताकि गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने की काफी समय से चली आ रही समस्या का हल हो सके I

You may also likePosts

महामहिम ने सरकार पर दबाव बनाया तब जा कर केंद्र सरकार रिपोर्ट भेजी ।
इस ही कड़ी में सांसद वीरेंद्र कश्यप व् शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने दिल्ली जा कर RGI प्रमुख से मुलाक़ात की जिसमे उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय को जनजातीय करवाने के मामले पर कार्य चला हुवा है इसे जल्द सरकार को भेजा जाएगा । उसके पश्चात सासंद विरन्द्र कश्यप व् शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह व् जनजातीय मंत्री जुऐल ओराम से मुलाकत की उनसे मुलाक़ात कर गिरिपार क्षेत्र के लिए स्कारतम संकेत मिले ।केद्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की उने अपना किया गया वायदा याद है उन्होने कहा RGI की समीक्षा के बाद तुरन्त हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करवाया जाएगा ।
50 सालो में कांग्रेस गिरिपार के लिए कुछ नही कर पाई । गिरिपारक्षेत्र को भाजपा सांसद व् विधायक जनजातीय घोषित करा कर ही दम लेंगे ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!