(विजय ठाकुर)लुधियाड़ के युवक अंकुश कुमार की मौत मामले में लोगों को गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग लाइन हाजिर किए एसएचओ ज्वाली सुरजीत कुमार की बर्खास्तगी की मांग पर अड़ गए हैं। इसके चलते लोगों ने लब बाजार में चक्का जाम किया। लोगों ने दो टूक कहा कि लाइन हाजिर एसएचओ सुरजीत कुमार को बर्खास्त न करने तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही सुरजीत कुमार पर मामला दर्ज किए जाने की मांग भी लोगों ने की है। लोगों का कहना है कि लाइन हाजिर एसएचओ ने बिना कारण जाने भरे बाजार में अंकुश कुमार को पिटा और उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया।
बता दें कि लब बाजार में कुछ लड़कियों द्वारा पिटाई के बाद अंकुश ने आत्महत्या कर ली थी। एक लड़की ने अंकुश पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अपनी सहेलियों के साथ मिलकर सरेबाजार उसकी पिटाई कर दी। मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने आपसी समझौता करवा दिया। परिजनों ने पुलिस पर भी युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।आत्महत्या करने से पहले उसने अपने मोबाइल पर वीडियो क्लीप भी बनाई, जिसमें उसने सारी बात का जिक्र किया है। अपने आप को निर्दोष बताया। यह वीडियो क्लीप परिजनों ने पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर सात लड़कियों व लड़कों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एसएचओ सुरजीत कुमार को लाइन कर दिया है। वहीं लोग एसएचओ को बर्खास्त करने पर अड़ गए हैं।
वहीं इस वारे में डीएसपी जवाली का कार्यभार देख रहे डीएसपी नवदीप सिहं का कहना है कि लाईन हाजिर एसएचओ को बर्खास्त कर दिया गया है ।