शर्मा आरडी- नाहन-शिमला एनएच पर बझ्याना के समीप पहाड़ी धंसने से बड़ा हादसा टल गया। पहाड़ी के ओर अधिक धंसने की संभावना बनी हुई है। नतीजतन सड़क के दोनों ओर लंम्बा जाम लग गया है।इससे मार्ग पर पिछले एक घण्टे से यातायात ठप्प पड़ा हुआ है। सिरमौर जिला में जारी भारी बारिश सड़क मार्गों पर भारी पड़ रही है। बारिश से छोटे मार्ग तो क्षतिग्रस्त हुए ही हैं राष्ट्रीय मार्ग भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहे। रविवार को नाहन-शिमला राष्ट्रीय राज मार्ग पर पहाड़ी धंसने से यातायात बाधित
पड़ा है। सराहां व नैनाटिककर के मध्य की स्थानों पर पहाड़ियों के धंसने की आशंका बनी हुई है। पिछले एक घण्टे से नाहन-शिमला एनएच बाधित पड़ा है। सड़क पर ल्हासे के साथ चीड़ के पेड़ भी धराशायी ही गए। गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर कोई ट्रैफिक नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले सराहां- चंडीगढ़ सड़क प्रितनगर के पास पहाड़ी धंसने से बंद पड़ा था। जिस कारण यहां निगम की सराहां-परवाणू बस फंस गई थी। इस सड़क पर भारी मात्रा में दलदल भी आ गई थी।नैनाटिककर पंचायत के पूर्व प्रधान धनी सिंह ने बताया कि इस सड़क के बनने के दौरान हुई कटिंग से की स्थानों पर बड़े बड़े हवा में लटके हैं जो कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि खतरे वाले स्थानों को सुधारा जाए।