अच्छे कामो को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली 108 आज एक बुरे काम को लेकर फस गयी है 108 एंबुलेंस के ईएमटी द्वारा एक रात्रि के समय एक मरीज की जान आफत में डाल दी गई। मरीज के भाई देसराज, बिमला देवी, पीड़ित मरीज भरत सिंह, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, बीर सिंह आदि ने एडीसी को सौंपी शिकायत में इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि ईएमटी शराब के नशे में धुत्ते था। लिहाजा मरीज के भाई सहित अन्य ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एडीसी सिरमौर से की है।
मरीज के भाई देवराज ने मामले की जानकारी देते हुए शिकायत में कहा कि गत सप्ताह मेरे बड़े भाई भरत सिंह निवासी पड़दूनी को मध्य रात्रि में अचानक पेट दर्द शुरू होने पर रात्रि करीब 12 बजे एंबुलेंस एचपी63ए-2117 की सेवा मरीज को पड़दूनली गांव से अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाने के लिए ली गई। मगर शराब के नशे में धुत्त ईएमटी कुलदीप ने अस्पताल के बीच रास्ते में लगभग साढ़े 12 बजे रात्रि गांव सूरजपुर के पास एंबुलेंस रूकवाकर मरीज को बाजू से पकड़ कर नीचे उतार दिया और अभद्र व्यवहार किया। अस्पताल के लिए आधा रास्ता पैदल तय किया गया, तब जाकर एक सज्जन पुरूष ने अपनी प्राइवेट कार में लिफट देकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कि हमने इसकी शिकायत एंबुलेंस के सोलन कार्यालय में भी की थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उपरोक्त सभी ने ईएमटी के खिलाफ जांच व उचित कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है, ताकि भविष्य में लोगों को सरकारी एंबुलेंस का सही लाभ मिल सके।