सूबे में तबादलों का दौर जारी है। चुनाव आचार संहिता लागू हाने से पहले सरकार अपने मनमाफिक टॉप से बॉटम तक के अधिकारियों व कर्मचारियों को तबदील करने में लगी हुई है। ताजा मामले में पुलिस विभाग के पांच निरीक्षक व तीन सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के तबादले किए हैं।
स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो से विजय कुमार को सिरमौर भेजा गया है। जबकि यहां से अशोक चौहान को स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो में बदला गया है। बुधवार को ही इंस्पेक्टर अशोक चौहान के आदेश नाहन थाना प्रभारी के तौर पर हुए थे। निरीक्षक अनिल कुमार को कुल्लू से बिलासपुर स्थानांतरित किया गया है। प्रथम आईआरबी बटालियन बनगढ़ से इंस्पेक्टर नेगी राम को पंडोह तबदील किया गया है। एएसआई बहादुर सिंह को मंडी से जुन्गा, एएसआई नारायण सिंह को जुन्गा से मंडी व एएसआई रोशन लाल को सिरमौर से सकोह स्थानांतरित किया गया है।