प्रेस क्लब का ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय मिशन जारी
-मूलिंग पंचायत ने टीम का सुरक्षित वापस लौटने पर किया भव्य स्वागत
-पश्चिमी हिमालय में दिया जा रहा है पर्यावरण व बेटी बचाओ का संदेश
कुल्लू, 30 जुलाई। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू की टीम ने 18 हजार फुट ऊंची चोटी मुलिंग को फतह कर दिया है। यह चोटी उक्त टीम ने शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर फतह की है और शुक्रवार को टीम बापस मुलिंग गांव पहुंची। टीम के यहां पहुंचते ही मुलिंग पंचायत के लोगों ने भव्य स्वागत किया है और प्रेस क्लब के इस साहसिक कार्य की सराहना की है। टीम एक गाइड एवं पोर्टर को लेकर रवाना हुई थी और मिशन को पूरा कर लिया गया है। गौर रहे कि प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के संदेश को पश्चिमी हिमालय में फैलाने के लिए 3 सदस्यीय दल रवाना हुआ था। यह दल पर्यावरण व बेटी बचाओ का संदेश लेकर लाहुल-स्पीति की संस्थाओं से भी मिल रहा है। इसके अलावा मूलिंग चोटी को फतह करना लक्ष्य रखा था। एसपी कुल्लू शालिनी अग्रिहोत्री ने इस साहसिक एवं हिमालय बचाओ दल को हरी झंडी देकर 25 जुलाई को रवाना किया था। एसपी कार्यालय कुल्लू से रवाना किए गए प्रेस क्लब के 3 सदस्यीय दल में दो बेटियां भी शामिल हैं। यह दल प्रेस क्लब के ब्रैंड एबैंसडर एवं प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद किशन लाल की अगुवाई में पश्चिमी हिमालय के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लिए रवाना हुआ था। दल में नन्हीं पर्यावरणविद कल्पना ठाकुर के अलावा प्रेस क्लब की सदस्य कमलेश वर्मा (परी) भी शामिल हैं। नन्हीं पर्यावरणविद कल्पना ठाकुर वोह शख्सियत है जो बचपन से पेड़ों को भाई मानती है और राखी बांधकर उनकी रक्षा करती है। वर्तमान में एक वर्ष से प्रेस क्लब के हिमालय बचाओ अभियान में जुटी हुई हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में इस नन्हीं पर्यावरणविद को ठाकुर वेदराम मैमोरियल पुरस्कार के अलावा अन्य कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। वहीं, कमलेश वर्मा भी पर्यावरण प्रेमी हैं और अपने जन्मदिवस पर पौधरोपण पिछले कई वर्षों से करती आ रही हैं। कमलेश वर्मा ने जहां पहले नेत्रदान कर रखा है वहीं, अब समाज की भलाई के लिए देहदान भी किया है। पर्यावरण व बेटी बचाओए बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर दोनों बेटियों में बेहद जुनून है तथा आज मुलिंग चोटी अभियान को जीत कर नाम कमाया है। यही कारण है कि यह दोनों बेटियां प्रेस क्लब का यह संदेश लेकर जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के भ्रमण पर निकली है। यही नहीं दल द्वारा हिमालय की नदियों को बचाने के बारे में गांवों के लोगों और संस्थाओं को जागरूक किया गया ताकि हिमालय की नदियां स्वच्छ रह सके और दुनिया के कई देशों को सिंचित करती रहे। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने बताया कि पिछले दो वर्षों से ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय का अभियान क्लब ने छेड़ रखा है। इसके तहत कुल्लू से लेकर लेह लद्दाख तक ब्रेंड एबैंसडर किशन लाल ने जागरूकता अभियान छेड़ रखा है। हिमालय की चोटियों में सफाई अभियान छेड़कर हिमालय को ऑक्सीजन देने का संदेश दिया है। अभी इसी कड़ी में पश्चिमी हिमालय के जनताजीय जिला लाहुल-स्पीति में इस संदेश को लेकर यह साहसिक दल रवाना हुआ था। प्रेस क्लब के चेयरमैन राजीव शर्मा व प्रधान सहित तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस कार्य की सराहना करते हुए दल की कामयाबी को जहां बधाई दी है वहीं, उन्होंने कहा है कि प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू लेखनी के अलावा समाजिक क्षेत्र में भी बेहद सराहनीय कार्य कर रहा है।
जान जोखिम में डालकर की यात्रा पूरी
क्लब के सदस्यों के अनुसार मूलिंग चोटी की यह यात्रा जहां रोमांच से भरपूर थी वहीं, कई स्थानों पर जान को जोखिम को डालकर भी आगे का रास्ता तय करना पड़ा। यही नहीं भालूओं और तेंदूए का डर भी सताता रहा। इस यात्रा में गाइड दिनेश महतारा का काफी सहयोग रहा। वहीं, भरमौर के गद्दी दिनेश ने भी प्रेस क्लब की इस टीम को चोटी फतह करवाने में भरपूर मदद की।