(विजय ठाकुर) हिमाचल प्रदेश के पूर्व सांसद डॉक्टर राजन सुशान्त ने आज फतेहपुर हल्के की चकवाड़ी पंचायत का दौरा किया। इस अबसर पर लोगो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उस अबसर पर सुशांत ने कहा कि इन 5 साल में इस हल्के का विकास थम गया है।उन्होंने कहा कि पूर्ब भाजपा सरकार के दौरान फतेहपुर में 45 नलकूपों का शिलान्यास किया जिस पर 23 करोड़ रुपये खर्च किये गए परन्तु आज तक नही चल पाए हैं बही सड़को का बुरा हाल है उस पर भी ध्यान नही दिया है ।
उन्होंने कहा कि चकवाड़ी सहित 3 पंचायत में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए भाजपा ने 2 करोड़ रुपये कि स्कीम का शिलान्यास किया था और उसके लिए वजट उपलब्ध करवाया परन्तु अभी तक उस स्कीम से लोगों को पानी उपलब्ध नही हो पाया। उस अबसर पर उन्होंने केंद्र सरकार की जन कल्याण नीतियो को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कई जन हित योजनाए शुरू की गई है । उन्होने कहा कि मोदी सरकार में देश की सीमायें सुरक्षित है। इस अबसर पर पंचायत चकवाड़ी के प्रधान प्रवीण कुमार लारथ पंचायत के प्रधान सुरिंदर कुमार नेरना पंचायत के प्रधान राज कुमार चकवाड़ी पंचायत के उप प्रधान राज कुमार भूषण , संजीव कुमार अर्जुन सिंह शाम कुमार संजय कुमार केवल सिंह शाम शर्मा भी उपस्थित थे।