रथ पर बीजेपी के भ्रष्ट नेताओ ने चढ़ कर रथ का भी किया अपमान -अजय सोलंकी

पूरे सिरमौर में बीजेपी की रथ यात्रा रही फ्लॉप

रोजगार बोर्ड के चैयरमैन ठाकुर हर्षवर्धन चौहान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सिरमौर अजय सोलंकी  का कहना है कि पूरे सिरमौर में बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा फ्लॉप रही बीजेपी के नेता भीड़ जुटाने में नाकाम रहे 500 से 800 तक के लोगो को इकट्टे करने में पसीने छूट गए कही कही जगह तो हरियाणा व फैक्टरी से लोगो को बुलाया था और कई जगह तो विहार के लोगो को दिहाड़ी पर बुलाया गये थे

You may also likePosts


फिर भी इनकी रैलियों में कुर्सीयां खाली पड़ी रही
जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी का कहना है कि बीजेपी के नेता रथ यात्रा से पहले बड़े बड़े भाषण दे रहे थे कि रथ यात्रा के दौरान कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल होंगे पर ऐसा नही हुवा उल्टे बीजेपी के सेकड़ो लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे है सोलंकी का कहना है कि ये लोग तो रथ का नाम भी बदनाम कर रहे है रथ जैसे पवित्र नाम पर बीजेपी के भ्र्ष्टाचारी नेता चढ़े हुए है जो सबसे बड़े भ्र्ष्टाचार में डूबे हुए है
जिलाध्यक्ष सोलंकी का कहना है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जो भारत के सबसे बड़े व्यापम घोटाले में फंसे है उन पर कोई करवाई नही हो रही है और भी भ्र्ष्टाचार के उन पर कई आरोप है ऐसे नेता हिमाचल देव भूमि के सिरमौर जैसे पवित्र स्थान पर आकर अपने प्रवचन सुना रहे है
मध्य प्रदेश में प्रतिदिन किसान आत्महत्या कर रहे है किसान अपना हक मांग रहे है और उन पर सारे आम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के इशारे पर गोली चलाई जा रही है सेकड़ो की संख्या में किसान आत्महत्या कर रहे है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहले अपने राज्य को संभाले और हिमाचल की चिंता छोड़ दे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या कर रहे है और शिवराज सिंह हिमाचल के मुख्यमंत्री पर उंगली उठा रहे है। उनको मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर कोई भी आरोप लगाने का अधिकार नहीं है।जिला अध्यक्ष सोलंकी का कहना है कि मध्य प्रदेश में सवास्थ्य सेवाओ का ,सड़को का बुरा हाल है लोगो को अपने रिश्तेदारों की लाश भी साईकिल पर ले जानी पड़ती है | वही पीने व सिचाई पानी की कमी पर भी मध्य प्रदेश ही सबसे आगे है सूखे से लोग परेशान है व व्यापम घोटाले में सेकड़ो लोग मर गये परन्तु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को इससे कोई फरक नहीं पड़ता
राजीव बिंदल पहले से ही सोलन से नाहन तक के लोगो को गुमराह करते आ रहे है इससे पिछली सरकार में भ्र्ष्टाचार के आरोप विंदल पर लगे थे और उन्हें हस्तीफा देना पड़ा था ऐसे कारनामे है विंदल के
और विदल आज मध्य् प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज को भारत का महान नेता कह रहे है शायद भ्र्ष्टाचार का महान नेता है एक भ्र्ष्टाचारी ने दूसरे भ्र्ष्टाचारी नेता को बुला कर हिमाचल जैसे देवभूमि को भी शर्मसार किया है पहले विंदल कम थे झूट बोलने में जो उन्होंने शिवराज जैसे भरष्ट नेता को बुला दिया |
अजय सोलंकी का कहना है ऐसे ऐसे लोग रथ पर चढ़कर लोगो को गुमराह कर रहे है, और उनसे बड़े भ्र्ष्टाचारी राजीव विंदल है जिनोहने पहले सोलन को लूटा और अब पूरे सिरमौर को लूट रहे है पर अब हम लोगो को जागना होगा और ऐसे भ्र्ष्टाचारीयाँ के खिलाफ लड़ना होगा और इन्हें हराना होगा और वापस सोलन भेजना होगा विंदल सिर्फ लोगो को गुमराह करने में माहिर है झूट बोलकर लोगो को ठगते है पर इस बार लोग इनकी बातों पर नही आएंगे और इनको 2017 के चुनाव में हराकर जवाब देंगे अजय सोलंकी ने नड्डा धूमल पर भी जमकर हमला बोला कि धूमल पर तो पहले से ही भ्र्ष्टाचार के आरोप लगे है और दूसरों को उपदेश देते है
धूमल जब मुख्यमंत्री थे तो हिमाचल को कौड़ियों के भाव बेचा धूमल के बेटे अनुराग पर भी भ्र्ष्टाचार के कई आरोप है अभी बी सी सी आई से भी उनकी छुट्टी इसलिय हुई है हिमाचल में बीजेपी की 13 साल रही सिरमौर में एक ईंट का टुकड़ा भी नही लगाया सिर्फ कांग्रेस ने विकास किया है अजय आज सोलंकी ने कहा कि इनकी परिवर्तन रथ यात्रा का जवाब काँग्रेस् पार्टी पथ यात्रा निकाल कर देंगे घर घर जाकर कांग्रेस के विकास कार्यो को बताएंगे और बीजेपी की नाकामियों की भी लोगो के सामने पोल खोलेंगे ये पथ यात्रा हर विधानसभा के पंचायत व गांव गांव जाकर निकालेंगे सोलंकी का कहना है कि नड्डा ने भी हिमाचल में क्या किया 3 साल केंद्र सरकार को हो गए जेपी नड्डा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री है अगर चाहते तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिमाचल को काफी आगे ले जाते पर ओ भी
हिमाचल आते है कुछ चंद लोगों से मिलते है और चले जाते है अभी रथ यात्रा के दौरान शिलाई विधानसभा गये अपना भाषण सुना के आये दिया कुछ नही इतने बड़े नेता जो भारत सरकार में मंत्री है कुछ नही दिया धूमल की तरह शिलाई में आये और कहने लगे कि एक बार फिर बीजेपी के विधायक को जितवाओ तभी विकास करेंगे
अरे जेपी नड्डा अगर विधायक नही होगा तो आप शिलाई को ही कियो पूरे सिरमौर कुछ नही देंगे सिरमौर का विकास नही करेंगे ऐसी सोंच है बीजेपी के नेताओ की जिलाध्यक्ष सोलंकी का कहना है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र ने तो ऐसा कभी नही बोला सिरमौर से सिर्फ काँग्रेस का एक विधायक है फिर भी करोड़ो की सौगात सिरमौर को दी है पूरे हिमाचल में सम्मान विकास किया है किसी जिले से भेदभाव नही किया जैसे धूमल जब मुख्यमंत्री थे तो हमीरपुर और समीरपुर का विकास किया और अपना और अपने चेहतों का पेट भरा है सोलंकी ने विरेन्द्र कश्यप पर भी जमकर हमला बोला कि चुनाव के समय ही बिल से बहार निकलते है 10 साल हो गए क्या किया सिर्फ चुनाव के समय आते है और बड़े बड़े भाषण देते है लोगो को गुमराह करते है चुनाव के समय ही इनको गिरिपार जनजातीय का मुद्दा याद आता बाकी 4 साल बिल में छुपे रहते है रथयात्रा पर सबके सब भ्र्ष्टाचारी चढ़े हुए ही जो कि रथ का बहुत बड़ा अपमान है
जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी का कहना है कि बीजेपी हिमाचल में रथ यात्रा निकाले चाहे कुछ कर ले हिमाचल में सरकार कांग्रेस की रिपीट होगी और 7वी बार राजा वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री बनेंगे कियोंकि हिमाचल में विकास हुवा है और विकास के दम पर कांग्रेस की वापसी होगी सिरमौर के 6 ब्लॉकों के अध्यक्षो ,युवा कांग्रेस के अध्यक्षो ,महिला कांग्रेस ,सेवादल ने भी बीजेपी की रथ यात्रा को फ्लॉप करार दिया

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!