( विजय ठाकुर ) राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप पठानिया मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान चुवाड़ी के बूथ एक तथा दो में पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतर का मौके पर निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि वह भटियात के प्रत्येक व्यक्ति व पार्टी कार्यकर्ता को एक सामान नजर से देखते हैं। लोगों की परेशानियों को देखते हुए चुवाड़ी में सीवरेज व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। चुवाड़ी में ढाई करोड़ रुपयों की लागत से जो मल्टीपलेक्स स्टेडियम तैयार होने जा रहा है। यह जिला चंबा का मात्र एक स्टेडियम होगा। इसकी तैयारी के लिए टेंडर दे दिया गया है, जिस पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है।
चुवाड़ी में ढाई करोड़ रुपयों की लागत से तैयार होने वाले हेलीपैड का भी काम जल्द शुरू होने वाला है। लोगों की सुविधा के लिए चुवाड़ी से लाहड़ू तक एक अतिरिक्त मार्ग का भी जल्द शिलान्यास होने वाला है। अपने राजनीतिक कार्यकाल में उन्होंने भटियात के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कसर नही छोड़ी है और इसी मनोरथ के साथ वह आगे भी काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह के कार्यकाल में भटियात को कई सौगातें मिली हैं। जब से भटियात की कमान भाजपा को मिली है तब से ही लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं।
उन्होंने चुवाड़ी के छिंज मेला कमेटी के सदस्यों को एक लाख रुपये का चेक भी भेंट किया। साथ ही चुवाड़ी कॉलेज की प्राचार्य अरुणा शर्मा को वार्षिक पारितोर्षिक वितरण समारोह के लिए 25 हजार रुपये भेंट किए। काजेल प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने कुलदीप पठानिया को रूसा से आ रही दिक्कतें बताई। इस मौके पर ओंकार ¨सह चंबियाल, बबलू, कृष्ण शांडिल्य, प्रेम प्रकाश कौशल, टेकचंद गोस्वामी, दीवानचंद नांगला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।