(जसवीर सिंह हंस) देर रात हिमाचल प्रदेश को उतराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले सीमा पर यमुनाघाट बैरियल पर हिमाचल पुलिस को जानकारी मिली थी की पंजाब नंबर की पीबी65एम-2808 नंबर की स्कार्पियो कार में कोई वांछित अपराधी आने वाला है व चंडीगढ़ पुलिस की जानकारी पर हिमाचल पुलिस सभी वाहनों की की जाँच कर रही थी तभी यमुनाघाट बैरियल पर तेनात पुलिस कर्मी राजेंदर उर्फ़ राजू की की नजर PB 65 नंबर की स्कार्पियो कार पर पड़ी उसने कार की चाबी निकालकर व कार को साइड में खड़ी करवाकर जैसे ही दुसरे राज्य की पुलिस को सूचित करना चाहा कार में सवार लगभग सात युवक बाहर निकल आये व सभी ने हाथो में पिस्टल व रिवाल्वर पकड़ी हुई थी से फायरिंग करनी शुरू कर दी |
फायरिंग में यमुनाघाट बैरियल पर तेनात पुलिस कर्मी राजेंदर उर्फ़ राजू की कनपटी को छुकर गोली निकल गयी व पुलिसकर्मी मोके पर ही जमीं पर गिर गया बदमाशो ने पुलिस कर्मी से कार की चाबी छिनकर कार लेकर भागने लगे पुलिस कर्मी ने कुछ होश पर आने पर कार पर ईट मार दी जिससे कर का पिछला शीशा टूट गया | पुलिस को सूचित करने के बाद सिरमौर की सीमाओं को सील कर दिया गया परन्तु बदमाश हरिपुर खोल के रास्ते से भागने में कामयाब हो गये | मामले की पुष्टि सिरमौर के ASP विनोद धीमान ने करते हुए कहा कि अब बदमाश हरियाणा में दाखिल हो गये है व बिलासपुर व जगाधरी पुलिस उनका पीछा करके उनको पकड़ने में लगी हुई है | बदमाशो में नवजोत नाम का युवक चंडीगढ़ में हत्या के प्रयास में वांछित है व आई पी सी की धारा 307 के तहत उसके खिलाफ चंडीगढ़ में मामला दर्ज है तथा सूत्रों के अनुसार नवजोत चंडीगढ़ पुलिस की पिस्टल भी लेकर फरार हुआ है | यमुनाघाट बैरियल पर भारी पुलिस बल पहुच गया है हिमाचल पुलिस के आलावा मोके पर चंडीगढ़ व उतराखंड पुलिस के अधिकारी भी मोजूद है
बसे बड़ा सवाल ये है कि सिरमौर की पुलिस अधीक्षक की कार को ओवरटेक करने वालो को तो पुलिस ने मिनटों में दबोच लिया परन्तु बदमाश जिले में शरेआम घूम रहे थे व अन्य राज्य की जानकारी के बावजूद यमुनाघाट बैरियल पर एक निहते पुलिस कर्मी को खड़ा कर दिया गया वो तो भगवान का शुक्र है की गोली केवल छुकर नकल गयी अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था | सबसे बड़ी बात यह की बदमाशो की कार बद्रीपुर चोंक बातापुल चोंक व माजरा पुलिस चोंकी को पार कर गयी व पुलिस कर्मी अपराधियों की कार तेजी से निकल जाने की दुहाई दे रहे है | गोरतलब है की सिरमौर में अपराधो में निरंतर वृधि होने के बावजूद सरकार व शिमला में बैठे पुलिस के बड़े अधिकारी कोई कड़ा एक्शन नहीं ले रहे है |