पांवटा साहिब : धूमधाम से मनाया गया 68 वा गणतंत्र दिवस

बारिश के कारण नगरपालिका मैदान में पानी खड़े होने के कारण राजकीय कन्या विधालय में  में प्रोग्राम को करवाना पड़ा  जिसमे प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पडीं | परन्तु प्रोग्राम के दोरान बारिश रुकी रही जिससे बच्चो को रंगारंग प्रोग्राम करने का मोका मिला व सभी स्कूल से आये बच्चो ने अपनी मेहनत से तैयार किये गये देशभग्ति के कार्येकर्मो से वाहा पर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया |

आज के समारोह में  DSP पांवटा साहिब प्रमोद चौहान नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब अध्यक्ष कृष्णा धीमान , उपाअध्यक्ष नवीन शर्मा पूर्व पार्षद मधुकर डोगरी पंकज भट्नागर व बी.एस. बेदी डॉक्टर सहगल व कमल पाशा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति  मौजूद रहे। नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब ने बारिश के बावजूद भी बढ़िया इंतजाम किये थे |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!