पांवटा साहिब : पोस्टमार्टम के बाद दफनाया गया बाद हाथी |

बीते कल  हाथी की संदिग्ध मौत के बाद आज देहरादून व स्थानीय डाक्टरों की टीम ने हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। लगभग 2 टन  (कुछ लोग 3 किवंटल बता रहे है जो गलत है ) भारी हाथी को कहीं ओर दफनाना बेहद मुश्किल था। लिहाजा घटनास्थल के साथ ही खेत में गहरा खड्डा खोदकर हाथी के शव को उसमें दफना दिया गया। जेसीबी के माध्यम से पहले गड्ढे की खुदाई की गई और बाद जेसीबी के माध्यम से ही शव को दफन किया गया।

हाथी की मौत का मामला संवेदनशील  पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी की गई है ।  वही कुल्हाडियो व अन्य बड़े हथियारों के साथ  पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई | जिसको सुबह से लेकर शाम तक में अंजाम दिया गया | हाथी को दफ़नाने के लिए लगभग 2 किवंटल नमक का भी इस्तमाल किया गया जिससे की शव जल्दी सड़ सके

आज हाथी की मौत के खबर आग की तरह फ़ैल चुकी थी की लोग इस मोके को देखने के लिए पहुच गये थे | कुछ लोगो ने इस मोके को अपने मोबाइल में कैद कर लिया | पर ये विडियो बहुत विचलित कर देने वाला था |

 

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!