उपमंडल संगड़ाह में एक पटवारी पर ड्यूटी के दौरान शराब के सेवन के आरोप लगे हैं। इस मामले में पटवारी का वीडियो भी वायरल हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत एसडीएम कार्यालय को सौंपी। स्थानीय नरेंद्र सिंह, दौलत राम, गोपाल सिंह, लेखराम व राजेश ठाकुर आदि ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि ड्यूटी के दौरान संंबंधित पटवारी पर पहले भी शराब पीने के आरोप लग चुके हैं।
उन्होंने बताया कि बीते वर्ष नाहन के पराड़ा में भी उक्त पटवारी को शराब में टल्ली पाया गया था। इस दौरान विभाग द्वारा कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया। अब पटवारी को संगड़ाह में नियुक्त किया गया है। संगड़ाह में भी पटवारी ड्यूटी के दौरान टल्ली रहता है।
लिहाजा, ग्रामणों के राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने पटवारी को संगड़ाह में नियुक्त किए जाने पर भी नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने मांग की कि आरोपी पटवारी के स्थान पर दूसरे पटवारी की नियुक्ति की जाए। ताकि, ग्रामीणों के राजस्व संबंधी कामकाज निपट सकें। एसडीएम संगड़ाह राकेश धीमान ने बताया कि पटवारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।