( जसवीर सिंह हंस ) 71वां हिमाचल दिवस आज प्रदेशभर में पारम्परिक ढंग व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान राज्य, जिला तथा उपमण्डल स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया व पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट एवं गाईड की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदर्शनियां भी लगाई गई।
राज्य स्तरीय समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन, होमगार्ड, एनसीसी की टुकड़ियों से सलामी ली। पुलिस उप-अधीक्षक अमित ठाकुर ने परेड का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों के उज्ज्वल भविष्य व खुशहाली की कामना की। उन्होंने प्रदेश के लोगों को राज्य में हुए विकास के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह विकास प्रदेश के लोगों की विकासात्मक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी व सतत् प्रयासों से ही संभव हो सका है।
श्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसे वरिष्ठ नागरिक, जिन्हें अन्य कोई पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है, उनकी वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को बिना किसी आय सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से लगभग 1 लाख 30 हजार वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसी उद्देश्य से गुड़िया हेल्पलाईन-1515 तथा शक्ति बटन ऐप आरम्भ किया गया है, ताकि संकट की स्थिति में महिलाएं पुलिस को सूचित कर इनके माध्यम से तुरन्त सहायता प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रदेश में वनमाफिया, खनन माफिया तथा ड्रग माफिया से कड़ाई से निपटने के लिए होशियार सिंह हेल्पलाईन-1090 आरम्भ की गई है।
उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री डैशबोर्ड’ आरम्भ किया गया है और सभी मुख्य विभागों को इससे जोड़ा गया है, जिससे प्रशासन में दक्षता आई है। सरकार अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘आउट ऑफ बॉक्स’ सोचने के लिए प्रेरित कर रही है और नई योजनाएं तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 के बजट में समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए 30 नई योजनाएं आरम्भ की गई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि सड़कों की टारिंग व रख-रखाव के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। 123 सड़कों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेश के प्रति लगाव के चलते केन्द्र सरकार ने प्रदेश के लिए 69 राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वीकृत किए हैं, परन्तु पूर्व सरकार किन्हीं कारणों से इन परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में असफल रही। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 43 परामर्शदाताओं की सेवा के लिए पत्र जारी कर दिए हैं तथा इस पर शीघ्र ही कार्य आरम्भ कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की गई है। योजना के तहत उन परिवारों की गृहिणियों को रसोई गैस सिलेण्डरों की जमाराशि तथा गैस चूल्हों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जो केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना में शामिल नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केन्द्र नामक एक नई योजना आरम्भ की जा रही है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से सभी विधानसभा क्षेत्रों में, जहां नवोदय विद्यालय तथा एकलव्य विद्यालय नहीं है, वहां पर छात्रावास सुविधाओं के साथ आदर्श विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान चिकित्सा अधिकारियों के 262 पद भरे हैं तथा 2000 पेरामेडिकल स्टाफ के पदों के भरने की प्रक्रिया जारी है।
श्री ठाकुर ने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना आरम्भ की गई है। इसके अतंर्गत अस्पताल में जन्में सभी नवजात शिशुओं को 1500 रुपये की किट प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त संस्थागत प्रसव के लिए पहले ही 700 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कृषि गतिविधियों में विविधता लाने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। सिंचाई सुविधाओं के कार्यान्वयन तथा जीरो बजट आधारित प्राकृतिक खेती व जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ रुपये की एक नई योजना प्राकृतिक खेती-खुशहाल किसान कार्यान्वित की जाएगी, जिसके अंतर्गत जैविक खेती को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देश का औद्योगिक हब बनाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 456.43 करोड़ रुपये के निवेश की 17 औद्योगिक इकाईयां को एकल खिड़की अनुश्रवण प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास में राज्य के कर्मचारियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों तथा पेंशनरों को अन्तरिम राहत तथा मंहगाई भत्ते की किश्त जारी करने पर 960 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने हाल ही में नूरपुर के नजदीक स्कूल बस दुर्घटना, जिसमें 27 बहुमूल्य जानें चली गई थीं जिनमें 23 स्कूली विद्यार्थी भी शामिल थे, पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक पग उठा रही है।
मुख्यमंत्री ने कुल्लू के उपायुक्त श्री युनूस को पर्यटकों की सुविधा के लिए तैयार की गई वैबसाईट हवानससनण्बवउ के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सिविल सेवा पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने प्रो. विनोद के. पाल, डॉ. रनदीप गुलेरिया, डॉ. ओम चन्द हांडा और ग्रामीण विकास की दिशा में कार्य कर रहे चिन्मय संगठन को प्रेरणा स्त्रोत पुरस्कार व 2.50 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री जय राम ठाकुर ने तुर्की में आयोजित स्कीईंग प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाली आंचल ठाकुर को हिमाचल गौरव पुरस्कार के रूप में 21000 रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा, शिमला नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट, उप-महापौर राकेश शर्मा, मुख्य सचिव विनीत चौधरी, पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरड़ी, मुख्यमंत्री के ओएसडी महेन्द्र धर्माणी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पायल वैद्य, उपायुक्त अमित कश्यप व पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी व अन्यगणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।