( अनिल छांगू ) पंजाब के पठानकोट के वमियाल फतेहपुर गांव जो पंजाब से सटे जे. एन्ड के बार्डर में संदिग्ध दिखने के बाद हिमाचल प्रदेश के बार्डर पर भी हाई अलर्ट कर दिया गया है । हिमाचल की तरफ प्रवेश करने वाली हर गाड़ी की चैकिंग की जा रही है, साथ ही हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जे एनड के बार्डर ( पंजाब के बार्डर के वीच वमियाल फतेहपुर जो कि पंजाब और जम्मू कश्मीर के बार्डर से लगता है इस गांव मे रविवार रात करीब ग्यारह बजे एक गुर्जर अपनी गाड़ी से जा रहा था, उसे तो आर्मी की वर्दी में दो व्यक्तियों ने रोका, और उससे मारपीट कर गाड़ी हाइजैक कर भाग गए। उसके बाद उसने पुलिस को सूचना की तो पंजाब के नरोट नामक स्थान पर पुलिस ने नाका लगा दिया ।
पुलिस को देखकर संदिग्ध आल्टो कार गाड़ी छोड़कर भाग गए। सुरक्षा बलों ने गाड़ी को नरोट थाना में अपने कब्जे में रखा है, पर अभी तक उन संदिग्ध के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। ना कि हिमाचल प्रदेश मे ऐसी कोई घटना नही है यह पंजाब के वमियाल फतेहपुर पंजाब मे पड़ता है उसके बाद ही हिमाचल पुलिस को इनपुट भेजा गया, तदोपरांत हिमाचल बार्डर को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है । हलांकि यह एरिया हिमाचल का पंजाब से सटा हुआ है, ऐसे में एहतियात के तौर पर पुलिस को चौकसी रखनी पड़ रही हैं ।