पांवटा साहिब : पत्रकार के साथ हुए अपहरण , मारपीट , कुकर्म मामलें में यूथ ब्रिगेड का पूर्व अध्यक्ष परमिंदर सिंह ढिल्लो गिरफ्तार

 

(जसवीर सिंह हंस   ) हिमाचल यूथ ब्रिगेड के गुंडों द्वारा पत्रकार सहित कई लोगो के साथ भी एक कमरे में गलत काम किया गया था  | पत्रकार  वाले मामले में एक महिला जिसका नाम मानसी बताया जा रहा है सहित कई  गुंडे शामिल थे |  पत्रकार नागेन्द्र तरुण की पिटाई केवल इसलिए की गयी की उसने सच्ची खबरे प्रकाशित की थी |

You may also likePosts

इस मामले में हाई कोर्ट की सख्ती के बाद  के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने आरोपी परमिंदर सिंह ढिल्लो को गिरफ्तार कर लिया  है |  अधिकारियों के अनुसार अभी इस मामले में जाँच की जा रही है |इस मामले में कुछ आरोपियों को हाई कोर्ट से 7 मई तक अग्रिम जमानत मिल गयी है |

सच लिखने की सजा उसको ये मिली की गुंडे उसको उठाकर ले गये व उसका वो हाल  किया कि वो डर के मारे सहम गया व  कुछ बोल नहीं सका पत्रकार नगेंदर तरुण ने बताया कि उनकी वो पुरानी बाते याद करके रूह काप उठती है व उनकी  तस्वीरे देखकर कुछ लोग रो पड़े की ऐसी गुडागर्दी तो गलत है जिन्होंने ऐसे किया उनको फांसी दे देनी चाहिए |

कुछ लोग अब भी गुन्हेगारो को बचाने में लगे है परन्तु सायद जब उनके या उनके परिवार के साथ ये सब होगा तब उनको समझ  आयेगा | पुरे शहर को  पता है कि गुंडों ने पत्रकार व अन्य लोगो के साथ क्या गलत  नहीं क्या व गुडागर्दी की  थी  |वही कुछ समाज के दुष्ट लोग फेसबुक पर इनको समर्थन दे रहे थे जिसके सबुत पुलिस व हाई कोर्ट को दे दिए गये है हो सकता है पुलिस उनसे भी पूछताछ करे |  मामले में एस एच ओ   अशोक चौहान का कहना है मारपीट , कुकर्म के  आरोपी परमिंदर सिंह ढिल्लो को गिरफ्तार कर लिया गया है  कल उसको कोर्ट में पेश किया जायेगा |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!