(जसवीर सिंह हंस ) लोगो को प्यासा रखकर अब शायद नेता भी बोर के नाम पर वोट की राजनीती करना चाहते है | वही काम की कमी के कारण ठेकेदार भी जनता के पैसो से सरकारी बोर कर मोटी कमाई कर रहे है |जिनमे कुछ दलाल भी सक्रिय बताये जा रहे है |
वार्ड नंबर 7 की पार्षद इन्दर प्रीत कौर का आरोप है कि विधायक सुखराम चौधरी ने भाजपा के महामंत्री अरविन्द गुप्ता को यह काम सोंपा है व अरविन्द गुप्ता ने बोरिंग वाले से सेटिंग की हुई है | व बाकि सभी वार्ड में 2 बोर हो चुके है केवल केवल 7 नंबर वार्ड में अभी तक कोई बोर नहीं हुआ है | सुखराम चौधरी व अरविन्द गुप्ता जनता को प्यासा रख भाजपा व कांग्रेस की ओछी राजनीती कर रहे है | जबकि भाजपा के महामंत्री अरविन्द गुप्ता अपने भाजपा के लोगो के घर के आगे पानी के बोर करवाने में लगे हुए है |
वही विधायक द्वारा दिए गये तथा नगर परिषद के दवारा किये गये पानी के बोर में भी पार्षद अपने चहेतों को खुश करने व वोट बैंक के नाम पर काम करवाने के आरोप भी लग रहे है | गोरतलब है कि ये बोर भी आईपीएच विभाग के दवारा ही हो रहे है | व यदि पूरी जाँच हो तो ऐसी लापरवाही के कई मामले सामने आ सकते है | व छुटभैया नेताओ दवारा दलाली की जाँच भी की जाये तो उनकी पोल पट्टी खुल सकती है |
वही इस मामले में पांवटा साहिब आईपीएच विभाग के अधिकारियो से बात की गयी तो जाँच के बात कही गयी परन्तु जब सेटिंग है तो क्यों जाँच होगी फिर और किसकी जाँच होगी | बही जनता के पैसो से बोर तो हो रहे है पर आम जनता को ही पानी नहीं नसीब हो रहा है |