(अनिलछांगू)अबाकारी व कराधान विभाग ज्बाली के अन्तर्गत तहसील फतेहपुर की पंचायत रियाली मे पंजाब सीमा के साथ लगते हिमाचल के क्षेत्र बेला ठाकरा मे रातो रात ठेका खुल गया मगर सम्बंधित विभाग को इसकी कानो कान खबर नही लग पाई। जब स्थानीय लोगो व वुद्धीजिवियो ने इस पर अपत्ती दर्ज करबाते हुए इस पर विरोध जताया तो अबाकारी व कराधान विभाग ने कार्यबाही शुरु कर दी है । यह मामाला है पंचायत रियाली का,
इस जगह पर शराब का ठेका खोलने कीविभाग की कोई भी नोटीफिकेशन नही हुई है। इस ठेके पर पंजाबी मे ठेके का नाम का बोर्ड पंजाबी मे लगा हुआ है । हर शब्द पंजाबी मे लिखा गया है यह मार्ग बडुखर व पंजाब सीमांत बजार हाजिपुर व तलबाडा को जोड़ता है । जंहा से कयी माहिलाएं वच्चे , छात्र छात्राएं गुजरती है । जिन के लिए अब यह आफत बनने लगी है ।
खुले हुए ठेके पर हो रहा है चोरी की विजली का प्रयोग, विभाग बेखबर ।खुले हुए ठेके पर चोरी की विजली का इस्तेमाल हो रहा है । मेन तार से सीधे सीधे कुण्टी लगाई जाती है । अपति दर्ज होने पर साथ लगे घरेलु मिटर से विजली का इस्तेमाल किया जाता है । मगर इस सब से विधुत विभाग बेखबर बैठा हुआ है । जब इस वारे मे विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता का कहना है कि इस पर कार्यबाही की जा रही है।
दो दिन मे हटे ठेका नही तो होगा विरोध ।स्थानीय लोगो का कहना है कि दो दिन के अन्दर अन्दर ठेका नही हटाया गया तो । विभाग के विरुध लोगो का गुस्सा फुटेगा । लोगो का अरोप है कि पंजाब से लोग शराब पीने आ रहे है व शराब के नशे मे हुड़दुंग मचाने लग रहे है । गौर रहे कि यंहा सरकार सीमांत क्षेत्रो से नशे के खातमे के लिए सर्तक है मगर इस जगह पर नशे को बढाया जा रहा है ।
सुचना मिलने पर जांच की जा रही है । अबकारी व कराधान ज्बाली ने नही दी है ठेका खोलने की अनुमति :- इंस्पेक्टर आबकारी व कराधान विभाग इस वारे मे अबाकारी व कराधान विभाग ज्बाली के इंस्पेक्टर एवं क्षेत्र अधिकारी संजीव जसबाल से वात की गयी । तो उन्होंने वताया की सुचना मिलने पर उन्होंने मौका का जायजा लिया गया है । रियाली मंड का यह क्षेत्र उनके कार्यक्षेत्र मे आता है मगर अबाकारी व कराधान विभाग ज्बाली के द्धारा इस ठके को खोलने की अनुमति नही दी गयी है । मगर साथ मे ईटीऒ डमटाल का कार्यक्षेत्र लगता है । उनसे भी इस वारे मे सम्पर्क सांधा जा रहा है ।