( धनेश गौतम ) जिला कुल्लू के औट सैंज मार्ग के मध्य तलाड़ा के समीप पागल नाला ने तबाही मचाई है। यहां पर भारी बाढ़ आने से सड़क मार्ग दलदल में तबदील हो गया है और मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिस कारण सैंकड़ों वाहन दोनों तरफ फंस गए हैं। लोगों के फल, सब्जी व अन्य उत्पादों से भरे वाहन भी फंस गए हैं और मार्किट तक नहीं पहुंच पाए हैं। इसके अलावा सरकारी कर्मचारी,स्कूली छात्रों के अलावा आम जनता की आवाजाही सड़क मार्ग बंद होने से रुक गई है।
माना जा रहा है कि पहाड़ी पर भारी बारिश होने या बादल फटने से यह घटना घटी है। सुबह पांच बजे से ही मार्ग अवरुद्ध बताया जा रहा है और अभी तक प्रशाशन व विभाग ने मार्ग को खोलने की कोई व्यवस्था नहीं की है जिस कारण लोगों में भी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि पागल नाला में भारी मलवा आया है और 100 मीटर सड़क दलदल में तबदील हुई है।