राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ पूरे देश में सरकारी योजनाओं को पहुंचा रहा है जनता तक

(धनेश गौतम ) हिमाचल प्रदेश में ही नहीं पुरे देश राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का प्रयास का प्रयास कर रहा है। हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ द्वारा निरंतर किये जा रहे ,समाजिक कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कुल्लू जिला में एक बैठक का आयोजन किया गया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र ने बताया कि हमारा संघ सिर्फ हिमाचल प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे हिदुस्तान के सभी राज्यो में भारत सरकार ओर राज्य सरकार की सारी योजनायें जनता तक पहुँचाने का प्रयास करेंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक जितेन्द्र कुमार, सोरभ कुमार,पंकज भरद्वाज,संदीप कुमार सोनी, रेशमी अग्रवाल अनुपमा ,सीमा मनीष, चल,अवधेश,ललन जी के नेतृत्व मे संघ लगभग 3 साल से अधिक समय से अपने राष्ट्र सेवक सदस्यों को एकत्र करने का व राष्ट्र सेवा करने का समुचित प्रयास कर रहा है।

उन्होंने बताया कि देश के भारत सरकार के सहारनिय कार्यक्रम जैसे-डिजिटल इंडिया,स्टाटॅअप इंडिया,स्वच्छ भारत अभियान,मैक इन इंडिया,मुद्रा बैंक योजना,गरीब कल्याण योजना,प्रधानमंत्री आवस योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना,आशीर्वाद योजना,गृहणी योजना,आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ -साथ लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराने का भी हर संभंव प्रयास कर रहा है। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो को आयोजित करके लोगों को नशामुक्ति ,बेटी बचाओ बेटी पढाओ ,साक्षर भारत अभियान आदि विषयों पर जागरूकता फैलाने के साथ समस्त देश के जगह-जगह वृक्षारोपण ,गरीबो को खाध्न वितरण गरीब बच्चों को काॅपी व पेन ,पेंसिल आदि वितरित करना व कोशल विकास योजना का संचालन करके युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना तथा विभिन्न क्षेत्रों में योग्य चिकित्सक को ले जाकर निशुल्क स्वस्थ प्रशिक्षण शिविर लगवाना आदि का प्रबंध संघ आपसी वृतीय सहयोग से करता है। उन्होंने बताया कि इन सभी कार्य में हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन त्रिलोक चन्द्र अध्यक्ष रमेश ठाकुर निदेशक प्रबंधक सपना गंगाधरन सचिव मनीष कुमार महासचिव रुपलाल शमॉ कोषाध्यक्ष रोहित कुमार उपकोषाध्यक्ष मेहर सिंह उपाध्यक्ष पवन कुमार संयुक्त अध्यक्ष बबली जी क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र पाल जिला विजय जी ,गीता जी,निशा जी,पिंकी जी ,कुशम जी ,रमेश जी राजो देवी,आदि निरंतर राष्ट्र सेवा करके संघ को मजबूत बना रहे हैं।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!