नेरवा मै काल बनकर आया पत्थर गई 3 की जान नेरवा की फॉरेस्ट कॉलोनी में बीते दिन लगभग 11:00 बजे के आसपास अचानक पहाड़ी से एक बड़े पत्थर आने से जो कि सीधा लेंटर तोड़कर मकान के अंदर गिर गया मकान के अंदर बिहार मुल के सात मजदूर आराम फरमा रहे थे तथा तभी अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरकर मकान के अंदर चला गया तथा तीन मजदूर पत्थर की चपेट में आ गए दो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा तीसरे को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई और चार लोगों को गहरी चोटें आई हैं |
जिन्हें स्थानीय लोग व प्रशासन तथा क्षत्रिय विधानसभा चौपाल के अध्यक्ष रानी भीमटा तथा उनके सहयोगियों द्वारा सिविल अस्पताल नेरवा में पहुंचाया गया जहां उन्हें प्रथम उपचार दिया गया तथा उसके बाद शिमला रेफर कर दिया गया मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं मृतकों में सभी व्यक्ति बिहार मूल के रहने वाले हैं तथा यहां पर मजदूरी करते हैंऔर कीराए के कमरे मो अमर िसह बीजवाडीया के पास रहते है मृतकों की पहचान रामेश्वर सन ऑफ राम जीवन 23 वर्ष विकास सन ऑफ दिनेश उम्र 28 वर्ष की उम्र 28 वर्ष है तथा घायलों में जीवन उमेश तथा गोपाल शामिल| प्रशासन की ओर से तहसीलदार ने मृतकों के परिजनों को ₹10000 घायलों को ₹5000 की राहत प्रदान की है |