अवैध खनन में पुलिस पर उठ रहे है सवाल
कुछ पुलिस कर्मियों की हो सकती है अवैध खनन कारोबारियों से मिलीभगत
सिंगपुरा चोंकी में नहीं हो रही अवैध खनन के खिलाफ कोई कारेवाही
मानपुर देवड़ा में एसपी सौम्या सांबशिवन के नेतृत्व में दबोचे गए अवैध खनन इंटर स्टेट इन्फार्मर के खिलाफ मामले दर्ज नहीं किए गये है । मंगलवार दोपहर बाद खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन इंटर स्टेट इन्फार्मर दबोचे गए थे। मगर बाद में पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया। पुलिस द्वारा खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं।
जब भी पुलिस अधिकारी खनन क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई करते हैं, उससे पहले ही खनन माफिया तक पुलिस की होने वाली कार्रवाई की सूचना पहुंच जाती है। मंगलवार को पुलिस की छापेमारी के दौरान आधा दर्जन इंटर स्टेट इन्फार्मर पुलिस के हत्थे चढ़े थे, जिनकी विभाग के ही कर्मचारियों के साथ करीबी संबंध होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। मगर पुलिस ने गिरफ्त में आए इन इंटर स्टेट इन्फार्मर्स से प्रारंभिक पूछताछ के बाद ही बिना मामले दर्ज किए और आगामी कार्रवाई के उन्हें रिहा कर दिया गया। ऐसे में पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
इस बारे में पूछे जाने पर एसपी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि आधा दर्जन इंटर स्टेट इन्फार्मर्स को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया है। फिलहाल उनके खिलाफ कोई मामले दर्ज नहीं किए गए हैं।