शिलाई के गांव हरना में एक कार पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसमें तीन पंचायत सचिव बुरी तरह से घायल हो गए। शिलाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पांवटा सिविल अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। दुर्घटना में 28 वर्षीय गोविंद निवासी नैनीधार, अतर सिंह निवासी गंगटोली व राजेंद्र कुमार निवासी उतरई घायल हो गए।
यह तीनों पंचायत सचिव शिलाई लोजा जा रहे थे। तभी लोजा मोड़ पर गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वहां के स्थानीय निवासियों ने तुरंत घायलों को गहरी खाई से निकाला और 108 को सूचना दी। इसके बाद एंबूलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को शिलाई स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पांवटा साहिब अस्पताल में रैफर किया गया है जहा इनका एक्स रे व सिटी स्कैन करवा रहे थे । इस बारे में 108 के कर्मचारी ईएमटी विनोद व चालक शामिल चंद ने समय पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया।