(विजय ठाकुर) हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र वददी में केंद्रीय बिक्री कर का बीस करोड़ का टैक्स फ्रॉड सामने आया है। उद्योगपति की हेराफेरी का इस तरह पर्दाफाश हुआ। मामला हिमाचल के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का है। शातिर उद्योगपति ने दस्तावेजों में बाहरी राज्य की तीन फर्जी कंपनियां दर्शाकर बीस करोड़ का सामान बेच दिया। गुप्त शिकायत पर आबकारी एवं कराधान विभाग परवाणू के उड़नदस्ते की जांच में यह खुलासा हुआ है।
विभाग ने उद्यमी को 1.26 करोड़ टैक्स और जुर्माना लगाया है जिसमें 46 लाख रुपये वसूल कर लिए हैं। शेष 80 लाख रुपये जमा करने के लिए उद्योगपति को दो महीने का समय दिया गया है। विभाग के उप आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना देने वाले ने बिक्री किए गए सामान, बिल और अन्य सूचनाओं को शेयर किया था, जिनके आधार पर जांच की गई।