गत दिवस खबरों वाला के संपादक जसवीर सिंह की शिकायत पर मनजीत कौर राजेश उर्फ लाली निवासी भुन्गरनी तथा परमिंदर ढिल्लो जो कि एक फर्जी वेबसाइट बनाकर शहर में फर्जी पत्रकार बना हुआ है के खिलाफ पावटा साहिब पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज की गई है गौरतलब है कि तीनों आरोपियों ने एक साजिश के तहत पत्रकार के खिलाफ पुलिस स्टेशन में झूठी शिकायत दी की खबरों वाला के संपादक जसवीर सिंह हंस ने महिला के घर जाकर उसको जान से मारने की धमकी दी है |
दिनांक 7/8/19 को खबरों वाला के संपादक जसवीर सिंह हंस एक केस के सिलसिले मे थाना पावंटा मे शाम 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक मोजुद था दिनांक 8/8/2019 को एक साजिश के तहत मनजीत कौर व राजेश उर्फ लाली ने परमिंदर सिंह के साथ मिलकर खबरों वाला के संपादक जसवीर सिंह के खिलाफ झुठी शिकायत करी की यह 7/8/19 को शाम 7.30 बजे उसके घर जाकर मारपीट करने व जान मारने की धमकीयां देकर आया है जबकि 7/8/19 को शाम 7.30 बजे खबरों वाला के संपादक जसवीर सिंह के थाना पावंटा में मौजुद था जिस संदर्भ मे थाना पावंटा में 8/8/19 को रिपोर्ट दर्ज है। उपरोक्त शिकायत पर मनजीत कौर व लाली के साथ मिलकर परमिंदर ढिल्लो ने हिमाचल अप न्युज पर झुठी शिकायत दर्ज करवा झुठी खबर लगाई कि इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जबकि पुलिस द्धारा उपरोक्त विषय के सन्दर्भ कोई मामला दर्ज नही हुआ था । मनजीत कौर व राजेश उर्फ लाली व परमिंदर ढिल्लो ने पत्रकार को गालिया देनी शुरु कर व जान से मारने की धमकियां दी । ये तीनो आरोपी मिलकर खबरों वाला के संपादक जसवीर सिंह को बदनाम कर छवि को खराब कर रहे है। इस मामले में एस एच ओ संजय शर्मा ने बताया की बिभिन आई पी सी की विभिन्न धारायो के तहत मामला दर्ज कर कारेवाही शुरू कर दी गयी है जल्द आरोपियों पुलिस की गिरफ्त में होंगे |