सतौन के समीप निजी बस चट्टान से टकरा गयी है जिसमें सवार तकरीबन आधा दर्जन के करीव महिलाए व पुरूष जख्मी हो गये सभी घायलों का उपचार पांवटा हस्पताल में चल रहा है। घायलों को 108 की मदद से पांवटा हस्पताल पहुंचाया गया है। । हस्पताल प्रबन्धन घायलों के उपचार में जुट गया है। आपातकालीन विभाग में सभी डॉक्टर्स को रहने के लिए कहा गया था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा से शिलाई चलने वाली खण्डूजा ट्रेवल्स शिलाई से वापसी के समय एक चट्टान से टकरा गयी है जिसमें सवार लोग घायल हो गये है समाचार लिखे जाने तक किसी भी अनहोनी की सूचना नही है। बस का नम्बर एचपी 17 बी 6282 बताया गया है।
बताया जा रहा है कि जो चालक बस का परमानेन्ट चालक था वह छुट्टी पर था तो बस मालिक ने अन्य किसी चालक को ड्यूटी पर लगाकर भेज दिया । यह भी बताया गया है कि चालक के पास ड्राइविंग लाइसेन्स था। पुलिस अलग से इस मामले की जांच में जुट गयी है।
घायलों में अंजना देवी, सुमन, मोहर सिंह, दलवीर राणा, विद्या देवी, श्याम देवी, अनिता, हीरो देवी, दीपराम, सुरेश, मनोज, सन्नी देवी, निरंजना शामिल है, जिन्हें उपचार के लिए पांवटा साहिब अस्पताल में लाया गया है। उधर एसडीएम एचएस राणा व तहसीलदार विमला पोखरियाल ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम पूछा। प्रशासन की तरफ से घायलों को दो-दो हजार रूपए फौरी सहायता प्रदान की गई।