सरवजीत सिंह पुत्र सलिन्दर सिंह निवासी गांव पट्टी नत्था सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि गत दिवस जब वह 11 बजे रात को खेत मे काम करके अपनी बाईक से अपने घर की तऱफ जा रहा था तो पट्टी नत्था सिंह मैन सडक पर गुरविन्द्र उर्फ बिन्दर व गुरदीप सिंह उर्फ कौना पुत्र सुरमुख सिंह गांव पट्टी नत्था सिंह शिवपुर पावंटा साहिब व वरुण शर्मा उर्फ लक्की पुत्र पप्पु गांव बरोटीवाला सडक पर खडे थे तो गुरविन्द्र ने इसे नाम लेकर बोला की रूक जैसे ही यह रुका औऱ मोटर साईकल खडा किया पीछे देखने लगा तो गुरविन्द औऱ गुरदीप ने इसके सिर पर मारा औऱ वरुण शर्मा ने राड से बाई बाजु व बाई टांग पर वार किया ।
यह इनसे अपनी जान बचाकर बडी मुश्किल से अपने घर की ओर भागा घर पहुंच कर अपने चाचा जसविर सिंह को सारी बात बताई तथा चाचा जसवीर ने इसे अपनी गाडी मे CH पांवटा पहुंचाया । इन तीनों ने इसकी मोटर साईकल को भी नुकसान पहुंचाया है । पुरुवाला पुलिस स्टेशन में तीनों आरोपीयों के खिलाफ आई पी सी की धारा 341,323,427,34, 188,269,270 के तहत मामला दर्ज कर कारेवाही शुरू कर दी गयी है मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है